17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej 2024: क्या कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं हरतालिका तीज का व्रत, यहां से जानें

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज का व्रत कई कुंवारी लड़कियां भी रखना चाहती हैं. वैसे तो ये पर्व शादी शुदा महिलाएं रखती हैं, पर अगर कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को करें, तो क्या होता है. यहां से जानें

Hartalika Teej 2024:  हरतालिका तीज का त्योहार नजदीक है. ये त्योहार विवाहित महिलाओं में काफी प्रचलित है, और इस त्योहार में पत्नी अपने पति के दिर्घायु होने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. कुंवारी लड़कियां भी हरतालिका व्रत का रखती हैं, तो उन्हें भी कुछ खास नियमों का पालन करना होगा. यहां से जानें

Hartalika Teej 2024 Mehendi: हरियाली तीज पर मेहंदी लगाना इसलिए माना जाता है जरूरी, जानें धार्मिक महत्व

Vishwakarma Puja 2024: सितंबर माह में मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, यहां जान लें पूजा विधि

Surya Grahan 2024: लगने वाला है साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानें कैसे लगता है सोलर एक्लिप्स

क्या कुंवारी लड़कियां रख सकती हैं हरतालिका तीज का व्रत ?

वैसे तो हरतालिका तीज का व्रत शादी शुदा महिलाएं रखती हैं, पर अगर कुंवारी लड़कियां  भी इस व्रत का पालन करें और पूरे विधि-विधान के साथ माता पार्वती और भगवान शिव का पूजा करें तो उन्हें  भी शुभफल की प्राप्ती होती है. यह व्रत अविवाहित लड़कियों को ऐसे पति का आशीर्वाद देता है जिसमें भगवान शिव के समान गुण हों.

हरतालिका तीज का व्रत करने से क्या होता है ?

इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर 2024 को रखा जाएगा. हरतालिका तीज का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. हरतालिका तीज व्रत रखने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वैवाहिक जीवन में शांति बनाये रखने और पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं. सोलह शृंगार कर भगवान शिव की आराधना करती हैं. हरतालिका तीज निर्जला व्रत है. कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यता है कि मां पार्वती ने भी शिव जी को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी.

Ruby Benefits: कौन से लग्न के लोग धारण कर सकते है माणिक रत्न, यहां जानें 

Hartalika Teej 2024: पहली बार करने जा रही हैं हरतालिका तीज, तो इन चीजों का जरूर रखें ध्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें