16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatu Shyam Aarti: खाटू श्‍याम बाबा का जन्‍मदिन पर यहां पढ़ें उनकी आरती

Khatu Shyam Birthday 2024, Khatu Shyam Aarti: श्याम बाबा का जन्मदिवस पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन खाटू श्याम बाबा की आरती करने से शुभफल की प्राप्ति होती है.

Khatu Shyam  Birthday 2024, Khatu Shyam Aarti: खाटू श्‍याम बाबा का जन्‍मदिन आज 12 नवंबर 2024 को मनाया जा रहा है. भक्तों में इस विषय पर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बाबा के जन्मदिन से पूर्व कई भक्त उनके दरबार में पहुंचने की योजना बना रहे हैं. भगवान श्री खाटू श्याम जी को भगवान श्रीकृष्ण के अवतार के रूप में पूजा जाता है. कलयुग के देवता खाटू श्याम जी का जन्मदिन हर वर्ष तुलसी विवाह से पहले मनाया जाता है. यह जानकारी भी महत्वपूर्ण है कि श्याम बाबा का जन्मदिवस पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन खाटू श्याम बाबा की आरती करने से शुभफल की प्राप्ति होती है.

खाटू श्‍याम बाबा की आरती

ऊँ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
खाटूधम बिराजत, अनुपम रूप धरे ।।
ऊँ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।

Khatu Shyam Birthday 2024: खाटू श्याम जी का जन्मदिन आज, यहां पढ़ें बाबा खाटू श्याम जी के मंत्र

रतन जडि़त सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केशरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े ।।
ऊँ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।

गल पुष्पों की माला, सिर पर मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर, दीपक ज्योति जले ।।
ऊँ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।

मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करें ।।
ऊँ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।

झांझ कटोरा और घडि़यावल, शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावें, जय जयकार करें ।।
ऊँ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जो ध्यावे फल पावे, सब दुख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से, श्रीश्याम-श्याम उचरे ।।
ऊँ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।

‘श्री श्याम बिहारीजी’ की आरती जो कोई नर गावे ।
कहत ‘आलूसिंह’ स्वामी,मनवांछित फल पावे ।।
ऊँ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जय श्रीश्याम हरे, बाबा जय श्रीश्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे ।।
ऊँ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें