14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन का आखिरी सोमवार बेहद खास, इस दिन बन रहे एक के बाद एक शुभ संयोग, जानें पूजा विधि, सामग्री और पूरी जानकारी

Last Sawan Somwar 2023 Shubh Yog: सावन का आखिरी सोमवार बेहद खास है. इस दिन एक के बाद एक शुभ संयोग बन रहे हैं. जो लोग अभी तक शिव जी का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक नहीं कर पाए हैं, वह 8वें और आखिरी सावन सोमवार पर ये शुभ कार्य कर सकते हैं.

Last Sawan Somwar 2023 Shubh Yog: सावन का महीना शिव भक्ति का महीना माना गया है. इस साल सावन की शुरुआत 3 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को हुई थी. वहीं सावन का पहला सोमवार का व्रत 10 जुलाई को रखा गया था. इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार का संयोग बना है. क्योंकि अधिक मास के कारण इस बार सावन का महीना 59 दिन का है. ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि अब तक सावन मास के 7 सोमवार बीत चुके हैं. अब आखिरी सावन सोमवार व्रत शेष है. सावन अब समाप्ति की ओर है. जो लोग अभी तक शिव जी का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक नहीं कर पाए हैं, वह 8वें और आखिरी सावन सोमवार पर ये शुभ कार्य कर सकते हैं. सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त 2023 को पड़ेगा. इस दिन सोम प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. वहीं सावन का महीना 31 अगस्त 2023 को समाप्त हो जाएगा.

सावन का अंतिम सोमवार व्रत बेहद खास

सावन का अंतिम सोमवार व्रत बहुत ही खास है. इसी दिन सावन का आखिरी प्रदोष व्रत भी होगा. इसके साथ ही इस दिन सावन पुत्रदा एकादशी का पारण भी होगा. सावन मास की आखरी सोमवारी व्रत पर 5 शुभ संयोग बन रहे हैं. अंतिम सावन सोमवार के दिन प्रदोष व्रत, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का शुभ संयोग है. सावन मास का आखिरी सोमवार और प्रदोष व्रत 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार को पड़ रहा है. इस दिन सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण के साथ ही सोम प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में सावन का अंतिम सोमवार बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Also Read: Pradosh Vrat 2023: सावन मास का अंतिम प्रदोष व्रत बेहद खास, इस दिन बन रहे हैं 5 शुभ संयोग
आठवां सावन सोमवार 2023 मुहूर्त

पंचांग के अनुसार 28 अगस्त 2023 को शाम 06 बजकर 22 मिनट तक सावन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी. ऐसे में व्रती सुबह सोमवार व्रत की पूजा के साथ शाम को प्रदोष व्रत का पूजन करने से मनोवांछित फल प्राप्त होगा.

  • सुबह का मुहूर्त – सुबह 09 बजकर 09 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर

  • प्रदोष काल मुहूर्त – शाम 06 बजकर 48 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट पर

सावन अंतिम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त

सावन मास के शुद्ध शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 28 अगस्त दिन सोमवार को है. जो मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक है .28 अगस्त को ही 2 बजकर 56 मिनुट पर त्रयोदशी तिथि में सूर्यास्त का मुहूर्त प्राप्त हो रहा है.

सावन के अंतिम सोमवार व्रत पर बन रहे 5 शुभ संयोग

  • 01. आयुष्मान योग: प्रात:काल से लेकर सुबह 08 बजकर 27 मिनट तक

  • 02. सौभाग्य योग: सुबह 08 बजकर 27 मिनट से सायं 05 बजकर 51 मिनट से पूरी रात तक

  • 03. सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग: मध्यरात्रि 01 बजकर 1 मिनट से

  • 04. रवि योग: मध्यरात्रि 01 बजकर 1 मिनट से

  • 05. सावन सोमवार का संयोग: सावन प्रदोष के दिन सावन का आखिरी सोमवार व्रत का संयोग बन रहा है.

Also Read: Pradosh Vrat 2023: सावन मास का अंतिम प्रदोष व्रत बेहद खास, इस दिन बन रहे हैं 5 शुभ संयोग
सावन के आखिरी सोमवार पूजन-विधि

  • सावन के आखिरी सोमवार के दिन सुबह स्नान करें और इसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

  • इसके साथ ही देवी पार्वती और नंदी को भी गंगाजल या दूध चढ़ाएं.

  • पंचामृत से रुद्राभिषेक करें और बेल पत्र अर्पित करें.

  • शिवलिंग पर धतूरा, भांग, आलू, चंदन, चावल चढ़ाएं.

  • फिर शिव जी के साथ माता पार्वती और गणेश जी को तिलक लगाएं.

  • प्रसाद के रूप में भगवान शिव को घी-शक्कर का भोग लगाएं.

  • आखिर में धूप, दीप से भगवान भोलेनाथ की आरती करें.

  • पूरे दिन फलाहार हर कर शिव जी का स्मरण करते रहें.

  • शाम के समय प्रदोष काल में शिव जी की पूजा करें.

सावन सोमवार पूजा सामग्री

फूल, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगाजल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री.

Also Read: रक्षाबंधन के दिन इस समय तक राखी बांधना अशुभ फलदायी, जानें ज्योतिषाचार्य से तारीख-शुभ मुहूर्त और सही समय
इस मंत्र का करें जाप

भगवान शिव के मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ को बेहद चमत्कारी माना जाता है. इस मंत्र का सकारात्मक परिणाम बहुत जल्दी ही देखने को मिलता है. इसलिए हर सोमवार इस मंत्र का जाप जरूर करें.

आखिरी सावन सोमवार पर करें ये उपाय

  • सावन के आखिरी सोमवार पर सुबह स्नानादि के बाद शिवलिंग का जलाभिषेक करें. षोडोपचार से शिव का पूजन करें. उन्हें बेलपत्र, भस्म, भांग, धतूरा, पुष्प, भोग अर्पित करें.

  • राहु ग्रह को मजबूत करने के लिए आखिरी सावन सोमवार पर की शाम को प्रदोष काल मुहूर्त में जल में 7 दाना जौ मिलाकर अभिषेक करें.

  • अगर कुंडली में शनि की गुरु की कमजोर स्थिति के कारण वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मची है, विवाह में देरी हो रही है तो जल में केसर डालकर जलाभिषेक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें