24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lord Ganesha: श्रीगणेश के इन 12 नामों का पाठ करें और पाएं हर संकट से मुक्ति

Lord Ganesha: श्री गणेश के नाम के जाप करने से शुभफल मिलता है. बुधवार का दिन उन्हें समर्पित है और इस दिन लोग उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास भी रखते हैं. गणेश जी के का जाप करने से व्यक्ति को संकटों से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानें

Lord Ganesha: श्रीगणेश अंक में भगवान गणेश के 12 नामों का उल्लेख किया गया है. इन नामों का पाठ कर गणपति की पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.

शक्तिशाली गणेश श्लोक मंत्र

प्रथमं वक्रतुण्ड च एकदन्तं द्वितीयकम्, तृतीयं कृष्णपिड्गाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम्.
लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च, सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम्.
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम्, एकादशं गणपतिं द्वादर्श तु गजाननम्.
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्यं यः पठेन्नरः, न च विध्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं परम्.

Pitru Paksha 2024: इस वर्ष 14 दिन का पितृपक्ष, इतने ही दिन कर पाएंगे तर्पण तथा पिंडदान 

श्लोक का अर्थ

पहला नाम वक्रतुण्ड, दूसरा एकदन्त, तीसरा कृष्णपिड्गाक्ष, चौथा गजवक्त्र, पांचवां लम्बोदर, छठा विकट, सातवां विघ्नराजेन्द्र, आठवां धूमवर्ण, नौवां भालचन्द्र, दसवां विनायक, ग्यारहवां गणपति और बारहवां गजानन है. जो व्यक्ति प्रतिदिन इन नामों का जप करता है, उसकी सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं.

12 नामों का पाठ करने के लाभ

श्लोक:
विद्यार्थी लभते विद्यां, धनार्थी लभते धनम्.
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्, मोक्षार्थी लभते गतिम्.

इस श्लोक का अर्थ है कि जो विद्यार्थी विद्या चाहता है, उसे विद्या मिलती है. जो धन चाहता है, उसे धन प्राप्त होता है. संतान चाहने वाले को संतान की प्राप्ति होती है, और मोक्ष की कामना रखने वाले को मोक्ष मिलता है.

विद्या की प्राप्ति


भगवान गणेश को बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है. जो व्यक्ति विद्या पाना चाहता है, उसे गणेश जी के इन 12 नामों का नित्य पाठ करना चाहिए. इससे उसे बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है.

धन की प्राप्ति


गणेश जी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. जो व्यक्ति धन-संपत्ति की कामना करता है, उसे पूरे मन से इन 12 नामों का जप करना चाहिए. इससे घर में धन की बढ़ोतरी होती है.

संतान की प्राप्ति


जो व्यक्ति संतान प्राप्ति की इच्छा रखता है, उसे सुबह-शाम भगवान गणेश के इन नामों का जप करना चाहिए. इससे उसकी संतान पाने की मनोकामना पूरी होती है.

मोक्ष की प्राप्ति


भगवान गणेश की पूजा करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इन 12 नामों का पाठ करने से धरती पर स्वर्ग का सुख प्राप्त होता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें