20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG सिलेंडर में लगी आग: जनवरी से अब तक 8 महीने में 190 रुपये का भारी इजाफा, जानें कितना है 14 Kg गैस का दाम..?

आलम यह है कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से जिन लोगों ने अब तक अपनी सब्सिडी को विड्रॉ नहीं किया है, उन लोगों की...

LPG price hike : अब तो देश में आम आदमी को भोजन करना भी मुश्किल हो गया है. वजह यह है कि आजकल देश में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में आग लगी हुई है. आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि इस साल यानी वर्ष 2021 के जनवरी महीने से लेकर अब तक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 190 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है. आलम यह है कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से जिन समर्थ लोगों ने अब तक अपनी सब्सिडी को विड्रॉ नहीं किया है, अब उन लोगों को भी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के बराबर पैसा चुकाना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है. आज यानी 1 सितंबर को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था.

दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है.

हम आपको बता दें कि 1 जनवरी 2021 को देश की राजधानी दिल्ली में 14 किलो सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 694 रुपये था. इसके बाद 4 फरवरी 2021 को अचानक एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 719 रुपये हो गया.

Also Read:
LPG Price Hike एक माह में तीसरी बार महंगी हुई रसोई गैस, जानिए अपने शहर में सिलेंडर की कीमत

आइए, देखते हैं कि दिल्ली में जनवरी 2021 के बाद से अब तक कितना बढ़ा दाम…?

  • 1 जनवरी : 694 रुपये

  • 4 फरवरी : 719 रुपये

  • 15 फरवरी : 769 रुपये

  • 25 फरवरी : 794 रुपये

  • 01 मार्च : 819 रुपये

  • 01 अप्रैल : 809 रुपये

  • 01 मई : 809 रुपये

  • 01 जून : 809 रुपये

  • 01 जुलाई : 834 रुपये 50 पैसे

  • 01 अगस्त: 834 रुपये 50 पैसे

  • 18 अगस्त : 859 रुपये 50 पैसे

  • 01 सितंबर : 884 रुपये 50 पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें