Jharkhand News: चास (बोकारो)-चास-बोकारो में श्रद्धालुओं ने मंगलकामना के लिए मंगलवार को मां दुर्गा, मां काली व विभिन्न माताओं के मंदिर में विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की. चास पुराना स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, बड़ा दुर्गा मंदिर, महावीर चौक स्थित सार्वजनिक काली मंदिर, जोधाडीह मोड़ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित कालापत्थर, पुपुनकी, बाधाडीह, चौरा, तेलीडीह सहित अन्य जगहों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा की.
मां दुर्गा के विपदतारिणी रूप की पूजा
महिलाओं ने उपवास रख मां दुर्गा के विपदतारिणी रूप की पूजा कर समाज में सुख समृद्धि की कामना की. 13 प्रकार के फल, फूल व मिठाई माता के चरणों में अर्पण किया और पंडितों से कथा सुनी. पूजा के बाद माताओं ने अपने पुत्रों को रक्षासूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया.
बंगाली समुदाय में दिखा उत्साह
यह पूजा बंगाली समुदाय के लोगों के लिए खास माना जाता है. बांग्ला भाषी इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. बोकारो में पूजा को लेकर बंगाली महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही महिला श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे. कहा कि विपत्ति से छुटकारा पाने के लिए मां विपदतारिणी की पूजा की जाती है. पूजा के बाद सभी मंदिरों में प्रसाद वितरण किया गया.
13 प्रकार के फल, फूल व मिठाई माता को अर्पित
चास पुराना बाजार स्थित सिंहवाहिनी मंदिर में महिला श्रद्धालु जुटीं और पूजा अर्चना कीं. जोधाडीह मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर और महावीर चौक स्थित काली मंदिर में महिलाओं ने पूजा की. महिलाओं ने उपवास रखकर 13 प्रकार के फल, फूल व मिठाई माता को अर्पित किया.
Also Read: रथ यात्रा निकली, गूंजे प्रभु के जयकारे
Also Read: दुगदा में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन