18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Machhmani Stone Benefits: मच्छ मणि करता है राहु की नकारात्मक शक्ति को दूर, मिलते हैं चमत्कारी फायदे

Machhmani Stone: मच्छ मणि रत्न राहु के नकारत्मक प्रभाव को दूर होते हैं. आइए जानें कैसे

Machhmani Stone Benefits: मच्छ मणि रत्न बहुत ही उपयोगी रत्न है बहुत ही दुर्लभ मणि है यह रत्न गोमेद से भी बहुत उपयोगी है वयोक्ति के जीवन में कई सारे नकारात्मक शक्तियां बन गई हो दैनिक जीवन में परेशानी बन गया हो ,नौकरी में अधिकारी के साथ अनबन होता है कार्य क्षेत्र में मन नहीं लग रहा है सपने में भुत -प्रेत दिखाई दे या राहु की महादशा चल रहा है ऐसी स्थिति में मच्छ मणि धारण करने से सभी परेशानी दूर होती है मच्छ मणि राहु का रत्न है इसे धारण करने से राहु की अशुभ शक्तियां समाप्त होता है अगर विवाह में देर हो रही है प्रेम विवाह में सफलता नहीं मिल रहा है मान प्रतिष्ठा में कमी, स्वास्थ ठीक नहीं हो मच्छ मणि धारण करने से काष्ठ दूर होते है जीवन में सफलता मिलती है.

कौन से ग्रह के लिऐ मच्छ मणि धारण करें

मच्छ मणि रत्न राहु का रत्न है इस रत्न को धारण करने से राहु के नकारत्मक प्रभाव को दूर करता है. यह जलीय रत्न है, यह रत्न बहुत ही उपयोगी है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार राहु की महादशा तथा अंतर्दशा चल रही है, इस स्थिति में मच्छ मणि रत्न धारण करने से जीवन में उन्नति होता है.यह रत्न बहुत ही उपयोगी होता है.

Guru Pradosh Vrat 2024: गुरु प्रदोष व्रत पर इस विधि से करें रुद्राभिषेक, भोले होंगे प्रसन्न

मच्छ मणि के लाभ

मच्छ मणि बहुत ही उपयोगी रत्न है इस रत्न को धारण करने से जीवन में लाभ मिलता है इस रत्न को धारण करने से मनोवांछित लाभ प्राप्त होता है साथ ही आपके ऊपर बनी हुई नकारात्मक शक्ति को दूर करता है आइए जानते है मच्छ मणि के बारे में.

मच्छ मणि पहनने से राहु प्रसन्न होते है आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होता है कोर्ट- कचहरी के कार्य से परेशान है मच्छ मणि रत्न धारण करने से लाभ मिलता है.मच्छ मणि को पहनने से कारोबार में वृद्धि तथा नौकरी में बन रही परेशानी दूर होता है अधिकारी प्रसन्न रहते है पद उन्नति होता है .

मच्छ मणि का लॉकेट धारण करने से शत्रु पराजित होते है मानसिक स्थति ठीक रहता है. धन सम्बंधित समस्या का जल्द निवारण होता है .राहु के महादशा तथा अंतर्दशा चल रहा हो उसमें मच्छ मणि का लॉकेट धारण करने से राहत मिलती है. राहु का सबसे प्रिय तथा लाभकारी रत्न है मच्छ मणि कुंडली में आपके चंडाल दोष,तथा कालसर्प दोष , विषयोग श्रापित योग से परेशान है राहत नहीं मिल रहा है. मच्छ मणि रत्न धरण करने से आपको राहत मिलेगा सभी कार्य पूर्ण करें .

आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है गंभीर बिमारी से परेशान है या आपके परिवार के सदस्य बीमारी से परेशान है इस स्थिति में मच्छ मणि बहुत ही उपयोगी होता है आपका स्वास्थ्य ठीक हो जायेगा. पारिवारिक जीवन में परेशानी बना हुआ है ,कार्य में सफलता नहीं मिल रहा है जीवन सुख शांति नहीं मिल रहा है आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है रत्न को पहनने से लाभ होता है .

राहु ग्रह से बचने के लिए अचूक उपाय

राहु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए इसे में कई उपाय दिए गए है. लेकिन मैं आपको आज बहुत ही उपयोगी बहुमूल्य रत्न को बता रहा हूं. मच्छ मणि इस रत्न का लोकेट रत्न धारण करने से राहु के बुरे प्रभाव से बचा सकता है. आपके उपर बाहरी शक्तियां का प्रभाव जैसे भूत -प्रेत ,जादू टोना, नजर दोष, से सम्बंधित समस्या बनी हो मच्छ मणि लाकेट धारण करने से राहु के नकारत्मक प्रभाव से बचा जा सकता है.

मच्छ मणि धारण करने की विधि

मच्छ मणि राहु ग्रह का रत्न है इस रत्न को चांदी में लाकेट में बनाए शुक्रवार की रात में कटोरी में पानी ले उसमे थोड़ा गंगाजल डाले उसमे थोड़ी नमक डाले फिर मच्छमनी रत्न पानी में डाले पुरे रात उस कटोरे में रहने दे.अगले दिन शनिवार को सुबह में पानी से निकालकर साफ पानी से धो ले फिर मच्छ मणि पर चन्दन लगाए फिर अगरबती दिखाए राहु के मंत्र ॐ रां राहवे नमः का जाप करे फिर दाहिने हाथ के मध्यमा ऊंगली में धारण करें .

मच्छ मणि कौन सा दिन धारण करना चाहिए

मच्छ मणि को शनिवार के दिन पहनना चाहिए शनिवार के दिन मच्छ मणि धारण करने से शनि का प्रभाव या शनि की महादशा चल रहा है या राहु की महादशा चल रहा है शनिवार को मच्छ मणि रत्न धारण करने से आपके उपर बने हुए सभी प्रकार के दोष दूर होते है .

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें