बोधगया. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया था. अब देश को धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है. देश के कई शहरों में धार्मिक स्थलों को कुछ शर्त और नियमों के तहत खोल दिया गया है. वहीं 75 दिनों के बाद श्रद्धालुओं के लिए महाबोधी मंदिर को खोला गया. मंदिर में सुबह छह बजे से ही प्रवेश शुरू हो गया. तीन घंटे के लिए खोला गया महाबोधि मंदिर में चार सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध के दर्शन पूजा की.
करीब 20 प्रतिशत स्थानीय लोगों ने भी महाबोधि मंदिर में पूजा दर्शन की और भगवान बुद्ध से कोरोना से मुक्ति की कामना की. मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिर के गेट खुलने से लेकर श्रद्धालुओं की एंट्री और पूजा दर्शन तक की गतिविधि को रिकॉर्ड किया गया है और इसे बीटीएमसी के फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया है. जानकारी मिली की तीन घंटे के अंदर ही करीब 500 लोगों ने इस गतिविधि को फेसबुक पर शेयर किया है और हजारों लोगों ने देखा है.
फिलहाल मंदिर प्रबंधन समिति ने हर दिन सुबह छह से नौ और शाम के चार से छह बजे तक महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं की इंट्री की इजाजत दी है. इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है. मंदिर परिसर में जाने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. बीटीएमसी की सचिव एन दोरजे और मुख्य पुजारी भिक्खु चलिन्दा की मौजूदगी में श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया गया .
मंदिर में प्रवेश करने से पहले हाथ को सैनिटाइजर कराया जा रहा है. इसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे है. मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु मास्क लगाते हुए भी दिखे. मंदिर में दर्शन करने के लिए खास ख्याल रखना होगा. आपको मंदिर में प्रवेश करने से पहले हाथ को धोना होगा, फिर सैनिटाइज करना होगा. मंदिर में बिना मास्के के आप नहीं जा सकते है. मंदिर में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क लगाना होगा.