11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले 1800 साधू बनेंगे नागा, चोटी काटने की रस्म पूरी, जानें कब शुरू होगी दीक्षा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के सभी अखाड़ों में 1800 से अधिक साधुओं को नागा बनाया जायेगा. जूना अखाड़े में शनिवार से यह प्रक्रिया शुरू हो गयी. जूना अखाड़े में शनिवार को नये साधुओं की चोटी काटी गयी.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महकुंभ मेला के संगन तट पर बने अखाड़ों में नये नागा साधु बनाने के लिए पर्ची कटनी शुरू हो गयी है. मौनी अमावस्या से पूर्व सातों शैव समेत दोनों उदासीन अखाड़े अपने परिवार में नये नागा साधु शामिल करेंगे, जूना अखाड़े में शनिवार से यह प्रक्रिया शुरू हो गयी. 48 घंटे बाद तंगतोड़ क्रिया के साथ नागा साधु बनने की पक्रिया पूरी होगी. महानिर्वाणी, निरंजनी, अटल, अग्नि, आवाहान समेत उदासीन अखाड़ों में भी मौनी अमावस्या से नागा साधु बनाये जायेंगे. सभी अखाड़ों में 1800 से अधिक साधुओं को नागा बनाया जायेगा. संस्कार पूरा होने के बाद सभी नवदीक्षित नागा मौनी अमावस्या पर अखाड़े के साथ अपना पहला अमृत स्नान करेंगे.

108 बार डुबकी लगाने के बाद शुरू होगी दीक्षा

जूना अखाड़े में शनिवार को नये साधुओं की चोटी काटी गयी. चोटी कटने के बाद दोबारा कोई नागा सामाजिक जीवन में नहीं लौट सकता. गंगा में 108 डुबकी लगाने के बाद क्षौर कर्म और विजय हवन होगी. यहां पांच गुरु उनको अलग-अलग वस्तु देंगे. संन्यास की दीक्षा अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर देंगे. इसके बाद हवन होगा. 19 जनवरी की सुबह लंगोटी खोलकर वह नागा बना दिये जायेंगे. हालांकि, उनको वस्त्र के साथ अथवा दिगंबर रूप में रहने का विकल्प भी दिया जाता है.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रास्ता दिखा रहा 50 हजार QR कोड, डुबकी लगाने वालों पर है 300 गोताखोरों की नजर

जूना के बाद निरंजनी और महानिर्वाणी में संस्कार

नागा बनाने की शुरुआत सबसे पहले जूना अखाड़े से शुरू हुई. शुक्रवार को धर्मध्वजा के नीचे तपस्या के साथ यह आरंभ हो गयी. दो दिन के बाद नस तोड़ अथवा तंगतोड़ क्रिया के साथ नागा संन्यासियों की दीक्षा पूरी होगी.

राजनाथ सिंह ने लगायी संगम में डुबकी

महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगायी. उनके साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद थे. रक्षा मंत्री ने सबसे पहले संगम में स्नान किया और फिर अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के हर सेक्टर में तैनात किए गए फूड सेफ्टी ऑफिसर, होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की कर रहे जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें