12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2021 Jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की

Maha shivratri 2021 Jharkhand Update| Happy shivratri 2021 Wishes and messages : आज महाशिवरात्रि है. झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम, दुमका स्थित बाबा बासुकिनाथ और रांची के पहाड़ी मंदिर समेत सभी शिवालयों को सजाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति द्वारा पहाड़ी मंदिर, रांची में आयोजित समारोह में शामिल हुए. श्री सोरेन ने शिव और पार्वती के स्वरूप का पूजन और आरती कर अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत की.

लाइव अपडेट

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 1

देवघर के बाबाधाम में सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

गुरुवार को देवनगरी देवघर में सवा लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. कोरोना काल के बाद पहली बार श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंची. महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचने लगा था. बाबा मंदिर का पट अहले सुबह तीन बजे खोला गया. पट खुलने के साथ ही 3:05 बजे से 3:20 बजे तक बाबा भोलेनाथ को कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद पुजारी नीमू झा ने सरदारी पूजा शुरू की, जो 3:45 बजे तक चली. इसके बाद 15 मिनट तक गर्भगृह में मौजूद पुरोहितों ने बाबा की स्पर्श पूजा कर मंगलकामना की.

रांची के पहाड़ी मंदिर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

महाशिवरात्री के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में गुरुवार को सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी. सबसे पहले बाबा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महास्नान कराया गया. इसके बाद पूजा अर्चना कर विवाह की रस्म अदा की गयी अौर उन्हें मोर मुकुट पहनाया गया. बाद में महाआरती करते हुए सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना किया गया.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 2

टूटी झरना के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रामगढ़ के कुजू अंतर्गत भरेचनगर सांडी स्थित टूटी झरना मंदिर में शिवरात्रि महापर्व पर पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं ने गर्भ गृह के अंदर स्थापित शिवलिंग पर बारी-बारी विधिवत पूजा- अर्चना की. पूजा- अर्चना को लेकर श्रद्धालु फूलों से सजी डलिया को लेकर कतारबद्ध थे. मंदिर परिसर में पूजा की दुकानें भी सजी थी. यहां का माहौल पूरी तरह मेले की तरह थी. मंदिर के पुजारी उमेश पांडेय ने कहा कि यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. मंदिर के गर्भगृह में अवस्थित शिवलिंग के ऊपर जलाभिषेक कोई और नहीं बल्कि मां गंगा स्वयं करती है. शिवलिंग के ऊपर जलाभिषेक बारह महीने और 24 घंटे होते रहता है. चापानल से भी अपने आप बिना हैंडपंप चलाए पानी गिरता रहता है.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 3

मधुमक्खी के डंक से शिव मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़, कई घायल

महाशिवरात्रि के मौके पर हजारीबाग जिला अंतर्गत दारू में शिव मंदिर में पूजा- अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु और राहगीरों को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. इससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान बच्चे समेत कई महिलाएं घायल हो गयी. मंदिर के सामने एक विशाल वृक्ष में दर्जनों मधुमक्खी का छता लगा था. अचानक मधुमक्खियों की झुंड ने श्रद्धालु समेत राहगीरों को अपना निशाना बनाया.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 4

बड़कागांव में निकली शिव बारात, छऊ नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

हजारीबाग के बड़कागांव में शिवरात्रि महापर्व को लेकर शिव बारात निकाली गयी. शिव बारात राम जानकी शिव मंदिर से शुरू हुआ. फिर मुख्य चौक होते हुए सूर्य मंदिर पहुंचा. वहां से श्रद्धालु जल लेकर दोबारा मुख्य चौक गुरु चट्टी, थाना रोड, सिरमा, छवाणियां, बड़कागांव के प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर में पहुंचा. शिव बारात में छऊ नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र था. इस मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, उप मुखिया रंजीत कुमार मेहता, नरसिंह प्रसाद, शशि कुमार मेहता, रामधनी महतो, जय शंकर महतो, संदीप कुशवाहा, यदु महतो, प्रवीण कुमार मेहता, पूनम साव शामिल थे.

शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि को लेकर रांची के मेसरा इलाके के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बांधगाड़ी और दीपाटोली क्षेत्र में आयोजित शिव बारात में विधायक व डिप्टी मेयर शामिल हुए.

भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा

हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड में महाशिवरात्रि की धूम रही. गुरूवार को शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के लिये सुबह से ही श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव एवं मां पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान शिव बारात को लेकर लोगों में उत्साह दिखा.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 5

अनंत काल तक होता रहे ऐसा आयोजन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति द्वारा पहाड़ी मंदिर, रांची में आयोजित समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आशा और उम्मीद है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी समारोह को भव्यता में कोई कसर नहीं रहेगा. ऐसा आयोजन अनन्त काल तक होता रहे, यही मेरी कामना है.

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति द्वारा पहाड़ी मंदिर, रांची में आयोजित समारोह में शामिल हुए. श्री सोरेन ने शिव और पार्वती के स्वरूप का पूजन और आरती कर अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत की.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 6

सीएम ने दी शुभकामनाएं 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.

नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

गढ़वा के रमकंडा प्रखण्ड प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आचार्यों की टोली द्वारा की जा रही है. दो दिन पहले कलश यात्रा के साथ शुरू किये गये प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. पुलिस के जवान शिव भक्ति में डूबे हुए हैं.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 7

सजाये गये हैं शिव मंदिर 

महाशिवरात्रि को लेकर गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखण्ड मुख्यालय के आधा दर्जन शिवालयों सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थापित शिव मंदिर में पूजा के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. मंदिरों को फूल माला एवं लाइटों से सजाया गया है.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 8

लोहरदगा में शिवालयों में उमड़ी भीड़

लोहरदगा में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. विभिन्न शिवालयों में शिव भक्त सुबह से ही पूजा अर्चना में लगे रहे. सदर थाना क्षेत्र के बुढ़वा महादेव मंदिर में शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की, वहीं स्वयंभू महादेव शिव मंदिर बीआइडी में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 9

आमरेश्वर धाम में भक्तों की भीड़

खूंटी के अंगरबारी स्थित आमरेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी. सुबह से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर रहे हैं.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 10

भगवान शिव हैं नटराज

भगवान शिव के पास डमरू है, जिससे 14 ध्वनि निकली. यही आगे चलकर अक्षर में बदल गयी़ यहीं से संगीत की उत्पत्ति भी माना गया है. यही कारण है कि भगवान शिव को नटराज भी कहा जाता है.

गणेश की सवारी है चूहा

भगवान शिव के परिवार में चूहा भी है, जिसे भगवान गणेश की सवारी का दर्जा दिया गया है. जबकि सांप और चूहा एक-दूसरे के परम शत्रु हैं. वहीं भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिक की सवारी मोर है. मोर को चूहे व सांप का विरोधी माना गया है, लेकिन प्राकृतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है़ भगवान शिव का परिवार इसे संतुलित और संरक्षित रखने में मदद करता है.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 11

दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन

कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने किया.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 12

पहाड़ पर मेले  का आयोजन  

कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर लगे मेले का डीसी एवं एसपी निरीक्षण करने पहुंचे.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 13

वर्षों पुराना है चंद्रशेखर मंदिर 

रांची के तुपुदाना स्थित चंद्रशेखर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह, कांग्रेस युवा ग्रामीण अध्यक्ष लाल मोहित नाथ शाहदेव, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, परशुराम पांडे एवं राजेश वर्मा समेत अन्य उपस्थित हैं.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 14

मां पार्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

रांची के तुपुदाना स्थित चंद्रशेखर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. चंद्रशेखर मंदिर में मां पार्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. आपको बता दें कि 1691 का पुराना शिव मंदिर है चंद्रशेखर बाबा धाम.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 15

शिव मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु

महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची के हटिया चौक स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह से श्रद्धालु जुट रहे हैं.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 16

Mahashivratri Khumb Mela 2021: हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा शाही स्नान

गूंज रहा हर-हर महादेव 

राजधानी रांची के नामकुम में शिवरात्रि को लेकर पूजा करने के लिए शिवलोक धाम मरासिली पहाड़ पर भक्तों की लाइन लगी हुई है. हर-हर महादेव से माहौल गूंजायमान है.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 17

बड़कागांव में निकली शिव बारात

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में शिव बारात निकाली गयी. यह बारात राम जानकी शिव मंदिर से लेकर 5 किलोमीटर दूर स्थित 5000 ऊंचे पर्वत स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर तक गया. जहां भक्तों ने धूमधाम से पूजा अर्चना की. इसका नेतृत्व पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, शशि मेहता ,उप मुखिया रंजीत कुमार मेहता, जयशंकर महतो ने किया.

Mahashivratri 2021 Jharkhand :  पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की
Mahashivratri 2021 jharkhand : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की 18

बैल की सवारी करते हैं शिव

भगवान शिव बैल की सवारी करते हैं, जो धर्म का स्वरूप है. बैल की मदद से किसानों को खेती करने में मदद मिलती है. यह उनके लिए संपत्ति भी है, जबकि मां भवानी की सवारी शेर है. बैल और शेर एक दूसरे से लड़ते हैं, बावजूद इसके एक ही परिवार के महत्वपूर्ण अंग हैं. शेर भी पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है. यही कारण है कि लोग आज इनके संरक्षण और बचाव के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं.

जल संरक्षण का संदेश

भगवान शिव की जटा में गंगा का वास है और गंगा वहीं से बहती है. यानी समस्त संसार को भगवान से जल की प्राप्ति होती है. जटा में जल को बांधे रखना प्रकृति को जल संरक्षण का संदेश देता है. यह संसार के प्रत्येक जीवित प्राय के लिए लाभदायक माना गया है.

चंद्रमा अमृत का प्रतीक

भगवान शिव के मस्तिष्क पर चंद्रमा है और चंद्रमा अमृत का प्रतीक है. कोई भी इंसान रात को तनाव लेकर गहरी नींद लेता है. रात के समय चंद्रमा का अमृत रूपी तेज लोगों को रातों-रात इस तनाव को कम करने में मददगार होता है.

प्रकृति प्रेम को दर्शाता है भगवान शिव का परिवार

भगवान शिव के परिवार से प्रकृति प्रेम को समझा जा सकता है. भगवान शिव ने अपने गले में सांप को स्थान दिया है. सांप सुरक्षा का प्रतीक है. इसे किसानों का मित्र माना गया है, जो खेत व फसल को कीड़े-मकोड़े, चूहे आदि को फसल नष्ट करने से बचाता है़ वहीं खेत-खलिहान को अनजान से सुरक्षा प्रदान करता है.

युवाओं में शिव टैटू का क्रेज

युवाओं में धार्मिक टैटू बनवाने का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है़ युवाओं में महाकाल के प्रति भी काफी आस्था है़ अपनी आस्था प्रकट करने के लिए युवा बाबा भोले के रंग में रंगे हुए हैं. टैटू मेकर विनय ने बताया कि हाल के दिनों में युवा धर्म-अध्यात्म से जुड़े टैटू बनाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. खास कर त्रिशूल, त्रिनेत्र, ऊं आदि. हाथ में त्रिशूल लिए भगवान भोलेनाथ तस्वीर भी बनवा रहे है. रातू रोड के रहनेवाले हनि कहते हैं : शिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार था.

शिव- पार्वती जयमाला समारोह

आज दोपहर दो बजे से भगवान का भोग बांटा जायेगा. शाम में भजन संध्या होगा. श्रीश्री शिव बारात आयोजन समिति (रातू रोड) भी महाशिवरात्रि के दिन बारात नहीं निकालेगी. इसकी जगह शिव- पार्वती जयमाला समारोह का आयोजन शाम छह बजे से किया गया है.

सीएम हेमंत सोरेन करेंगे झांकी का उद्घाटन

श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर रातू रोड की ओर से बताया गया कि शाम चार बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झांकी का उदघाटन करेंगे. इसमें मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय, सांसद संजय सेठ, वरिष्ठ संरक्षक विधायक सीपी सिंह, सूरजभान सिंह भी शामिल होंगे़

इस बार नहीं निकलेगी शिव बारात

श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर रातू रोड की ओर से इस बार कोरोना के कारण शिव बारात नहीं निकाली जायेगी. इसकी जगह पहाड़ी मंदिर के समीप झांकी सजेगी और भगवान का विवाह संपन्न होगा. यह जानकारी महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू ने दी.

आठ किलो चांदी के बने नंदी बाबा

पहाड़ी मंदिर में बुधवार को आठ किलो चांदी के बने नंदी बाबा को स्थापित किया गया़ विशेष पूजा-अर्चना हुई़ नंदी बाबा को गुजरात से लाया गया है. यह उज्जैन के महाकाल मंदिर में स्थापित नंदी बाबा की तरह है. इस पर लागत आठ लाख रुपये आयी है. इसमें पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने सहयोग दिया है.

पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

प्रथम पहर सायंकाल 6:13 बजे, द्वितीय पहर रात्रि 9:14 बजे, तृतीय पहर मध्यरात्रि 12:16 बजे चतुर्थ पहर 3:17 बजे हुई. निशिथ काल की पूजा का समय- रात 11:52 से रात 12:40 बजे तक है. पहाड़ी मंदिर में आज भीड़ उमड़ रही है. सुबह चार बजे सरकारी पूजा अर्चना के बाद पट खोल दिया गया है.

शिव और माता पार्वती का विवाह

महाशिवरात्रि पर धूमधाम से भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होता है. भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाती है. हालांकि कोरोना के कारण इस बार शिव बारात नहीं निकलेगी़ महाशिवरात्रि के दिन चार पहर की पूजा का भी विशेष महत्व है.

महाशिवरात्रि का उत्साह 

आज गुरुवार होने से इसकी महत्ता बढ़ गयी है. इस दिन भोलेबाबा के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी पूजा होगी. गुरुवार रात 8.35 बजे से चतुर्दशी लग रही है, जो शुक्रवार रात 8.34 बजे तक रहेगी. हालांकि आज सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक शुरू हो जायेगा. शाम में मंदिर की साफ-सफाई कर बाबा का दरबार सजाया जायेगा.

भोलेनाथ को प्रसन्न करने का महापर्व

भगवान शिव के भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में दिख रहे हैं. आज भोलेनाथ को प्रसन्न करने का महापर्व महाशिवरात्रि है. इस दिन भक्त जप, तप और व्रत रखते हैं और भगवान के शिवलिंग रूप के दर्शन करते हैं. मान्यता है कि इस दिन शिव आराधना से धन-धान्य, सुख-सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Mahashivratri 2021 Jharkhand LIVE, रांची न्यूज : आज महाशिवरात्रि है. इसे लेकर सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है. झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम, दुमका स्थित बाबा बासुकिनाथ और रांची के पहाड़ी मंदिर समेत सभी शिवालयों को सजाया गया है. हर-हर महादेव की गूंज से वातावरण शिवमय हो गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें