19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, निकाली जायेगी शिव बारात

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि भगवान शिव और माता शक्ति के मिलन का एक महत्वपूर्ण उत्सव है. प्रत्येक वर्ष इसे शिव-गौरी के विवाह समारोह के रूप में मनाया जाता है. शिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव बारात का आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के अंतर्गत महाशिवरात्रि के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई.

Mahashivratri 2025 Date: शिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के तत्वावधान में महाशिवरात्रि को लेकर बैठक हुई. इसमें 26 फरवरी को निकाली जानेवाली बारात की तैयारी पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता शैलेश्वर दयाल सिंह ने की.

संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी (मुख्य द्वार) इस वर्ष भी पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से सबसे पहली बारात निकालेगी. इसमें झांकियां, ताशा, ढोल, नगाड़ा आकर्षण के केंद्र होंगे. शिव बारात निकलने से पहले पूजा-अर्चना की जायेगी.

Mahashivratri 2025:  इस दिन है महाशिवरात्रि, जानें जलाअभिषेक समय और तिथि

किन रास्तों से होकर गुजरेगी शिव बारात

बारात हरमू रोड, शनि मंदिर, बकरी बाजार, कार्टसराय रोड, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से वापस होते हुए शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, ग्वाला टोली, न्यू मार्केट चौक, दुर्गा मंदिर रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. यहां शिव बारातियों का विश्वनाथ मंदिर समिति द्वारा स्वागत किया जायेगा. विवाह संपन्न होगा. समिति ने अधिक से अधिक भक्तों से भगवान शिव, माता पार्वती व भूत-पिचाश के स्वरूप में शामिल होने का आग्रह किया है. नौ फरवरी को कमेटी के पदाधिकारियों का गठन होगा.

महाशिवरात्रि 2025 डेट

हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है. इस बार यह पावन तिथि 26 फरवरी 2025 को पड़ रही है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर होगा. पंचांग के अनुसार, चतुर्दशी तिथि का समापन 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा.

महाशिवरात्रि 2025 मुहूर्त

महाशिवरात्रि निशिता काल पूजा समय- 27 फरवरी को मध्यरात्रि 12 बजकर 27 मिनट से रात 1 बजकर 16 मिनट तक
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – 06:43 पीएम से 09:47 पीएम
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 09:47 पीएम से 12:51 एएम (27 फरवरी 2025)
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – 12:51 एएम से 03:55 एएम (27 फरवरी 2025)
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 03:55 एएम से 06:59 एएम (27 फरवरी 2025)
शिवरात्रि पारण समय- 27 फरवरी को सुबह 6 बजकर 59 मिनट से सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें