Mulank 1 Prediction 2025: अंक गणित के अनुसार जिस व्यक्ति का जन्म 01,10,19, 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 01 होता है मूलांक 01 के स्वामी सूर्य होते है जिसे ग्रहों के मंत्रिमंडल में इन्हे राजा की पदवी प्राप्त हुई है मूलांक 01 वाले के लिए साल 2025 कैसा रहेगा.
पारिवारिक जीवन
नया साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए पारिवारिक जीवन में कई तरह से परेशानी बन सकता है, लेकिन आपके सूझ -बुझ के कारण परिवार को एकत्रित करने का प्रयास करेंगे, जिससे पारिवारिक रिश्ता मजबूत बनाने में आप सफल रहेंगे. साल के मध्य से आप परिवार के साथ यात्रा पर जाने का प्लान करेंगे. दोस्त भी आपको सहयोग करेगे आप बहुत ही खुशमिजाज तरह के व्यक्ति है, जिससे साल 2025 में रिश्तेदार के मांगलिक कार्य में आपको विशेष तौर पर आदर सत्कार मिलेगा. साथ ही रिश्तेदार के साथ पुराना विवाद बना हुआ था वह समाप्त होगा. छोटे -भाई बहन से अच्छा लाभ मिलेगा.
Saphala Ekadashi 2024: साल की आखिरी एकादशी 25 या 26 दिसंबर को, जानें सही तारीख और समय
व्यापार तथा नौकरी
मूलांक 01 वाले के लिए साल 2025 व्यापार ठीक चलेगा. आप अपने व्यापार में अच्छा विस्तार करेंगे. आप साझे में व्यापार कर रहे है उसमे अच्छा लाभ मिलेगा. व्यापार में आप निवेश करे लाभ होगा मई के बाद व्यापार खूब उन्नति होगा. साथ ही आपको कई तरह से चुनौती का सामना करना भी पड़ेगा, नौकरी करने वाले के लिए साल के मध्य तक कार्य क्षेत्र बहुत ही उत्तम रहेगा. किसी प्रभावशील व्यक्ति का सहयोग मिलेगा, जिसे आप नौकरी में उन्नति करेगे नया साल 2025 में नए-नए परियोजना पर कार्य करने को मिलेगा उसमे आप सफल रहेंगे. आधिकारी का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे आप आपने आप को अच्छा साबित कर सकते है.
शिक्षा तथा करियर
शिक्षा के क्षेत्र में आप साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए शिक्षा के उन्नति करेंगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है. आप सफल रहेंगे जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है. आप अपना आत्मविश्वास बनाकर रखे निरंतर आगे बढ़ेंगे. साल 2025 आपके लिए उत्तम रहेगा जो लोग रिसर्च के क्षेत्र में पढाई कर रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में आप अच्छा उन्नति करेगे आपके अन्दर साहस तथा उर्जा भरपूर बनेगी. करियर में साल 2025 कई तरह से खुशियां प्रदान करने वाला है. आप करियर में स्वतंत्र होकर कार्य करेंगे. किसी प्रभावशील व्यक्ति के कारण करियर में खूब उन्नति होगी. जो लोग नए नौकरी की खोज में है उनको सफलता मिलेगा.
आर्थिक स्थति तथा वित्त
साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी. इस समय आप धन को लेकर जोखिम लेने की जरुरत नहीं है आपका आय ठीक रहेगा, जिसे आपका आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. लेकिन आप प्रयास करें और आपकी आर्थिक स्थति में सुधार देखने को मिलेगी. मई के बाद आर्थिक स्थति डांवाडोल हो सकती है. साल के मध्य के बाद धन का प्रबंध होगा, पुराना बकाया पैसा है. आप उस राशि का भुक्तान करेंगे आप स्वतंत्र रहेंगे.
प्रेम जीवन
साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस साल आप बहुत आकर्षित होंगे प्रेम सम्बन्ध में आपका आत्मविश्वास खूब बनेगा, प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा आप प्रेमी के साथ गहरा सम्बन्ध रखेंगे, लेकिन आपको ध्यान रखना पड़ेगा. आपकी प्रेमिका आप से क्या चाहती है. बेवजह के परेशानी नहीं झेले, जो लोग नए प्रेम सम्बन्ध की इंतजार कर आप सफल रहेंगे. जो लोग विवाहित है उनका साल के शुरू में दाम्पत्य जीवन मे तनाव रहेगा, मार्च के बाद आप पत्नी के साथ यात्रा पर जायेंगे. फिर से दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी.
लकी नंबर: 01
लकी कलर: लाल
शुभ दिन: रविवार
उपाय
प्रत्येक सोमवार को भगवन शंकर का पूजन करें.
भगवान विष्णु का पूजन करे ,चनादाल दान करें.
रत्न
माणिक रत्न धारण करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847