22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2023 Totke: नवरात्रि में बन रहें हैं कई दुर्लभ संयोग, इनकी खरीदारी से होगी धन-वैभव में वृद्धि

Navratri 2023 Upaay, Navaratri Remedies and Totke: 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है. इन नौ दिनों के दौरान की गई खरीदारी से सुख-समृद्धि, प्रसिद्धि व वैभव में वृद्धि होती है. नवरात्रि के समय पूंजी निवेश, प्रॉपर्टी और गाड़ी खरीदी करना शुभ माना जाता है.

Navratri 2023 Upay, Navratri Remedies and Totke: 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है. कलश स्थापना के साथ नौ देवियों की पूजा शुरू हुई. 24 अक्टूबर को समाप्त हो रहे इस शारदीय नवरात्रि में ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति में विद्यमान होने से हर दिन शुभ योग बन रहे हैं. इसीलिए नवरात्रि में खरीदारी, निवेश आदि के लिए प्रत्येक दिन शुभ मुहूर्त रहेगा. माना जाता है कि देवी के इन नौ दिनों के दौरान की गई खरीदारी से सुख-समृद्धि, प्रसिद्धि व वैभव में वृद्धि होती है. नवरात्रि के समय पूंजी निवेश, प्रॉपर्टी और गाड़ी खरीदी करना शुभ माना जाता है.

चार रवियोग, दो सिद्ध योग, एक त्रिपुष्कर योग, दो सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग, एक सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. इनके अलावे प्रीति योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, शोभन योग एवं सुकर्मा योग भी रहेंगे. इन सभी शुभ योगों में प्रॉपर्टी में निवेश और खरीदी-बिक्री के लिए 23 अक्तूबर को अत्यंत शुभ मुहूर्त है. वहीं 23 और 24 अक्तूबर को वाहन खरीदी का विशेष मुहूर्त है. नवरात्रि के हर दिन बनने वाले शुभ योगों में नये कामों की शुरुआत करना श्रेष्ठ माना गया है.

इन वस्तुओं की खरीदारी से धन-वैभव में वृद्धि

नवरात्रि में हर दिन का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नवरात्रि में बन रहे शुभ योगों में वाहन, चल-अचल संपत्ति, आभूषण, कपड़े, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. यह समय है जब आपकी मेहनत आपको धनवान बना सकती है.

नए कामों की होती है शुरुआत

नवरात्रि में शुभ योगों की विशेष संयोजना है, जो नए कामों की शुरुआत के लिए उत्तम हैं. चाहे आप व्यापार में हों या नौकरी में, नवरात्र में वेद मंत्रों के उच्चारण, धार्मिक ग्रंथों का पाठ, हवन, कर्पूर की आरती, घंटी, करताल, डमरू की ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा का ह्रास तथा सकारात्मकता का वास होता है. जिससे जीवन में उन्नति-तरक्की के प्रबल आसार बनते हैं.

कलश पूजन और उसका महत्व

नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व है. इसमें ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र, नवग्रह, नदियां, सरोवर और देवी-देवताओं की ऊर्जा विराजमान होती है. इसलिए कलश पूजन से हम सभी देवियों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

शुभ संयोग और आपकी सफलता

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस नवरात्रि में तिथि, वार, नक्षत्र और योगों के संयोग से हमें सभी दिन आत्मा की ऊर्जा से भरी शक्ति मिलेगी. हमें अपने कामों की शुरुआत करने और सफलता प्राप्त करने का सही मार्ग मिलेगा.

इस शुभ नवरात्र में, आप सभी को खुशियों और सफलता की प्राप्ति हो, जो आपके जीवन को पूर्णत: संपन्न बनाए रखें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें