Numerology: जिस व्यक्ति का जन्म 05 ,14, 23 तारीख को होता है. उनका मूलांक 05 होता है मूलांक 05 अंक ज्योतिष में सबसे शुभ अंक माना जाता है. इस अंक के स्वामी बुध होते है. बुध ग्रह को राजकुमार ग्रह की प्रधानता दी गई है. बुध विद्या, व्यापार ज्ञान तर्क लेखन भौतिक सुख तथा मित्र के कारक ग्रह बुध होते है. बुध मिथुन तथा कन्या राशि के स्वामी है, बुध कन्या राशि में उच्य के होते है. वही मीन राशि में नीच के होते है. बुध का सबसे प्रिय ग्रह शुक्र और सूर्य है इनके शत्रु चंद्रमा होते है. बुध दोहरे स्वभाव वाले ग्रह होते है, इनका गति तेज होता है. यही कारण है मूलांक 05 वाले बहुत तेज होते है. यह ज्यादा व्यापार में होते है. अपना प्लानिंग बहुत तेजी में करते है. यह मानसिक श्रम ज्यादा करते है शारारिक श्रम को बहुत कम महत्व देते है.
Shani Upay: ऐसे करें न्याय के देवता शनि देव की पूजा, जरूर करें ये काम
मूलांक 05 वाले लोग बुध से प्रभावित होते है इस लिए इनके कार्य को सराहा जाता है. नए नए विचार मन में आते रहता है. आप कोई भी कार्य का आरंभ करते है सोच विचार कर करते है.
आपमें कई खूबियां पाई जाती है. आप सभ्य स्वाभाव के और तेज होते है. बुद्धि और ज्ञान से संपन होते है. बुद्धिमान तथा चालाकी के कारण आप अपने कार्य को ठीक तरह से निकाल लेते है. इसलिए आपके अन्दर के गहराई को कोई माप नहीं सकता है. आप साहस, शौर्य तथा हिम्मत के धनी होते है. आप अपने साहस के दम पर बड़े से बड़े चट्टान से टकरा जाते है. चुनौती का सामना करना आपको ठीक लगता है. इसी वजह से आपका व्यक्तित्व अलग से पहचाना जाता है .
मूलांक 05 वाले लोग बहुत व्यस्त रहते है. बेकार के काम में आपको समय नहीं होता है. आप अपना कीमती समय बेकार नहीं करते है आप समय के कीमत को पहचानते है और समय का उपयोग करते है.
आपको यात्रा करने का बहुत शौक रहता है लेकिन आप इतना व्यस्त रहते है. यात्रा कर नहीं पाते है, लेकिन आप जो भी यात्रा करते है उससे आपको लाभ होता है .
आपको पैसा खर्च करने का बहुत शौक है, लेकिन आप व्यर्थ के चीजों में अपना पैसा बर्बाद नहीं करते है. आप केवल काम की चीजों को खरीदारी करते है. खरीदारी करने से पहले अच्छी तरह से सूझ बुझ कर खरीदारी करते है .
कई बार ऐसा होता है आपको अपने जीवन में आकस्मिक धन प्राप्त होता है, इसलिए आप ऐसे योजनाएं में पैसा इन्वेस्ट करते है. जिनसे आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है. इसके लिए आप शेयर बाजार लॉटरी में अपना किस्मत अजमा सकते है.
आप शरीर को ज्यादा ध्यान देते है. इसी कारण आप अपनी कम उम्र में कम दिखते है. बुध गृह राजकुमार होने के कारण आप वृद्ध अवस्था में भी जवान दिखाई देते है, और लम्बे समय तक स्वास्थ्य रहते है.
शुभ समय
मूलांक 05 वाले के लिए शुभ समय 15 जून से 15 जुलाई तक एवं 17 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक का उत्तम समय रहता है. इस समय सूर्य मिथुन तथा कन्या राशि में रहता है जो आपके लिए अनुकूल होता है.
अशुभ समय
19 फरवरी से 20 मार्च तक का समय आपके लिए शुभ नहीं होता है. इन दिनों में शुभ कार्य नहीं करना चाहिए .
शुभ दिन
आपके लिए शुभ दिन रविवार ,शुक्रवार तथा बुधवार शुभ दिन है .
प्रेम विवाह
कोई भी महिला जिसका मूलांक 03,05,09, होता है और जन्म 03,05,09,12,14,18,21,23,27,30, तारिख को होता है वह आपके लिए महिला शुभ रहेगी ऐसी महिला से प्रेम तथा विवाह करना शुभ होता है.
वाहन
कोई भी नया या पुराना वाहन की खरीदारी कर रहे रहे है, उनका मूलांक 05 होना बहुत जरुरी होता है. वह आपके लिए लकी रहेगा .
निवास स्थान /कार्यालय
मूलांक 05 के स्वामी बुध है जो उतर दिशा का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए आपको अपना मकान या कार्यालय स्थल उतर दिशा में बनवाए आपके लिए अनुकूल रहेगा .
बुध ग्रह शांति के उपाय
यदि आप पुराने रोग से ग्रस्त है काफी परेशान है. आपका कार्य में परेशानी हो रहा है..आप बुध ग्रह का शांति करें भगवान विष्णु का पूजन करें.
रत्न
बुधवार को सोने की अंगूठी में पन्ना रत्न धारण करें.
दान क्या करें
हरा मुंग ,हरा फल, चीनी ,हरी इलाइची,पन्ना हरा कपड़ा दक्षिणा सहित दान करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847