13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Numerology: इस डेट में पड़ता है आपका बर्थडे तो आप है काफी लकी, शनि हैं आपके मित्र, धन की नहीं होगी कभी कमी, कार्यों में नहीं आयेगी बाधाएं

Numerology, Mulank 8 Career, Love Life, Bhagyank 8 Ka Bhavishya 2021, Nature According To Numerology: अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 8 के स्वामी शनि देव को माना गया है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुई है उनका मूलांक 8 होता है. ऐसे लोगों पर शनि की विशेष कृपा होती है. ऐसे लोग काफी रहस्यमई होते हैं. इनके मन में क्या चल रहा है इसके बारे में इन्हें अंदाजा नहीं होता. तो आइए जानते हैं इस मूलांक के जातक के भविष्य के बारे में, साथ ही साथ इनकी विशेषताएं एवं कमजोरियां...

Numerology, Mulank 8 Career, Love Life, Bhagyank 8 Ka Bhavishya 2021, Nature According To Numerology: अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 8 के स्वामी शनि देव को माना गया है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुई है उनका मूलांक 8 होता है. ऐसे लोगों पर शनि की विशेष कृपा होती है. ऐसे लोग काफी रहस्यमई होते हैं. इनके मन में क्या चल रहा है इसके बारे में इन्हें अंदाजा नहीं होता. तो आइए जानते हैं इस मूलांक के जातक के भविष्य के बारे में, साथ ही साथ इनकी विशेषताएं एवं कमजोरियां…

मूलांक 8 वाले लोगों की खासियत

  • ऐसे लोग रहस्यमई होते हैं. अर्थात इनके मन में क्या चल रहा है, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता.

  • ऐसे लोग तेजी से नहीं बल्कि धीमी गति से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में विश्वास रखते हैं, बल्कि करते भी है.

  • ऐसे लोग भीड़ में अपनी पहचान बनाना जानते हैं.

  • आमतौर पर ऐसे लोग इंजीनियर व इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े काम में लिप्त दिखते हैं.

  • साथ ही साथ अच्छे व्यापारी भी होते हैं.

  • इन लोगों को पुलिस व सेना में भी देखा जा सकता है.

  • यही नहीं ये लोग बिल्डिंग मैटेरियल व लौह अयस्क के सप्लायर के तौर पर भी बिजनेस करते नजर आते हैं.

  • ऐसे लोगों के पास धन की कमी कभी नहीं होती. ये पैसे जोड़ना और बचाना बखूबी जानते हैं.

  • ऐसे लोगों का व्यवहार गंभीर होता है

  • साथ ही साथ शांत प्रवृति के भी होते हैं.

  • किसी भी कार्य को ये निष्ठा पूर्वक करते हैं.

  • शनि इनके मित्र होते हैं. यही कारण है कि इनके कार्यों में ज्यादा रुकावटें नहीं आती.

Also Read: Weekly Rashifal (09-15 May 2021): इस सप्ताह वृषभ, मिथुन, कन्या समेत इन 6 राशि वालों के हेल्थ में दिखेगा सुधार, मेष, कुंभ समेत इनकी बिजनेस-करियर में बढ़ेंगी परेशानियां
इनकी कमियां

  • ऐसे लोग थोड़ा जिद्दी स्वभाव के होते हैं. अपनी बात मनवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

  • इन्हें तेज मिर्च मसाले वाले खाने की आदत होती है, तला-भूंजा भी खाना इन्हें काफी पसंद होता है.

  • इनके मित्र कम होते हैं, ज्यादातर तो बनते ही नहीं है.

  • यह मीडिया, प्रचार-प्रसार से आदि से दूर हीह रहना पसंद करते हैं.

  • ऐसे लोगों को शिक्षा प्राप्त करने में दिक्कतें आती हैं.

  • इनका प्रेम संबंध भी सफलतापूर्वक नहीं चल पाता. आमतौर पर ऐसे लोग किसी से मन ही मन में प्रेम करते हैं, लेकिन अंतिम समय तक उसे जाहिर नहीं कर पाते.

  • जीवन साथी के साथ भी कई बातों को लेकर हमेशा मनमुटाव जारी रहता है.

Also Read: Shani Vakri 2021: 23 मई को शनि चलेंगे चलेंगे उल्टी चाल, ढैय्या-साढ़ेसाती से प्रभावित मिथुन, तुला, धनु, मकर व कुंभ राशि वालों को रहना होगा सावधान

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें