Rahu Dasha Upay: ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक प्रभावशाली ग्रह के रूप में देखा जाता है, जो व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. यदि कुंडली में राहु की स्थिति अनुकूल नहीं है, तो आर्थिक संकट, पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. हालांकि, कुछ सरल उपायों को अपनाकर राहु के नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है और जीवन में सुख-समृद्धि को बढ़ाया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसे चार विशेष उपाय, जो राहु को शांत कर सकते हैं और आपके भाग्य को उज्ज्वल बना सकते हैं.
काले कुत्ते को रोटी देना
राहु के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए काले कुत्ते को रोटी देना एक प्रभावी उपाय माना जाता है. प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी देने से राहु प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली बाधाएं समाप्त होती हैं. शनिवार के दिन यह उपाय विशेष रूप से प्रभावी होता है. इस दिन काले कुत्ते को रोटी देने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और मन में सकारात्मकता का संचार होता है.
बुध के कुंभ राशि में गोचर से होगा त्रिएकादश योग का निर्माण, इन राशियों को होगा फायदा
नारियल और उड़द का दान
राहु से मुक्ति के लिए प्रत्येक शनिवार को बहते जल में नारियल प्रवाहित करना और किसी जरूरतमंद को उड़द का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस क्रिया से राहु दोष में कमी आती है और व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होते हैं.
शिव की आराधना और महामृत्युंजय मंत्र का जाप
भगवान शिव को राहु ग्रह का नियंत्रक माना जाता है. इसलिए, शिव की पूजा और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से राहु दोष में कमी आती है. प्रतिदिन सुबह या रात को शिवलिंग पर जल चढ़ाकर “ॐ नमः शिवाय” का जाप करने से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं.
राहु से संबंधित रत्न और वस्त्र पहनना
यदि कुंडली में राहु का प्रभाव अत्यधिक नकारात्मक है, तो किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श लेकर गोमेद रत्न धारण किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, शनिवार के दिन नीले या काले रंग के वस्त्र पहनने से भी राहु के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
राहु ग्रह जीवन में अनेक कठिनाइयाँ उत्पन्न कर सकता है, किंतु उचित उपायों को अपनाकर इसके नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है. काले कुत्ते को भोजन देने, शिव की पूजा करने, दान करने और सही रत्न धारण करने से राहु की अशांति को नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होता है. यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की आकांक्षा रखते हैं, तो इन उपायों को अपनाना लाभकारी हो सकता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847