Rama Ekadashi 2024: आज 27 अक्टूबर 2024 को रमा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का अत्यधिक महत्व है. यह एकादशी भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से पुण्य के फल प्राप्त होते हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस एकादशी का व्रत करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. आज के दिन एक शुभ संयोग भी बन रहा है. आइए जानें इसके बारे में
रमा एकादशी 2024 पर बन रहा है शुभ संयोग
इस वर्ष की रमा एकादशी विशेष महत्व रखती है, क्योंकि इस दिन हरिवास का अद्भुत संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब एकादशी तिथि दो दिन उदया तिथि में होती है, तब यह विशेष योग उत्पन्न होता है. इस बार 27 अक्टूबर को उदया तिथि में एकादशी प्रारंभ होगी और अगले दिन भी उदया काल में एकादशी तिथि बनी रहेगी. इस प्रकार, जो भक्त हरिवासर में व्रत करेंगे, उन्हें रमा एकादशी का अपार फल प्राप्त होगा.
Maa Lakshmi Mantra: दीवाली पर माता लक्ष्मी के इन मंत्रों के जाप से आएगी खुशहाली
रमा एकादशी आज है
आज 27 अक्टूबर 2024 को प्रातः 05:23 बजे एकादशी तिथि का आरंभ होगा और यह 28 अक्टूबर को प्रातः 07:51 बजे तक जारी रहेगा. इस दिन रमा एकादशी का व्रत किया जाएगा.
पारण समय
इसके अतिरिक्त, 29 अक्टूबर 2024 को प्रातः 06:23 am. से 08:35 am. तक द्वादशी तिथि में पारण किया जा सकेगा.