Saubhagya Sundari Vrat 2024: पंचांग के अनुसार, सौभाग्य सुंदरी व्रत या तीज मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. सौभाग्य सुंदरी तीज को सौभाग्य सुंदरी व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर देवी मां की पूजा करती हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि तथा कल्याण की प्रार्थना करती हैं. यह जानकारी दी जाती है कि इस वर्ष सौभाग्य सुंदरी तीज का व्रत आज सोमवार, 18 नवंबर 2024 को रखा जा रहा है.
सौभाग्य सुंदरी व्रत का महत्व
धार्मिक परंपराओं के अनुसार, सौभाग्य सुंदरी व्रत का पालन करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का संचार होता है. इसके अतिरिक्त, यदि किसी की कुंडली में मांगलिक दोष विद्यमान है, तो इस व्रत के द्वारा उसे कम किया जा सकता है. यदि किसी कन्या के विवाह में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, तो इस व्रत के अनुष्ठान से सभी कठिनाइयाँ समाप्त हो जाती हैं.
सौभाग्य सुंदरी पूजा की विधि
सौभाग्य सुंदरी तीज के अवसर पर महिलाएं प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें और नए वस्त्र धारण कर सज-धज कर तैयार हों. इस दिन सुहाग से संबंधित सामग्री जैसे मेहंदी, कुमकुम, आलता, और सिंदूर का उपयोग करना आवश्यक है.
इसके पश्चात, मां पार्वती और भगवान शिव की एक साथ पूजा करें. मां पार्वती का भी श्रृंगार करें और उन्हें सुहाग का सामान अर्पित करें. इसके बाद धूप और दीप जलाना न भूलें. साथ ही, भगवान गणेश की पूजा भी अवश्य करें.
सौभाग्य सुंदरी व्रत के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं, जबकि कुछ महिलाएं पूजा के उपरांत फलाहार करती हैं.