21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2024 Mantra Jaap: सावन सोमवारी से हुई श्रावण मास की शुरुआत, ज्योतिषाचार्य से जानें किन मंत्रों का जाप है जरूरी

Sawan 2024: सावन का सोमवार बहुत ही खास माना जाता है. आज 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है और आज पहली सावन सोमवारी भी है. यहां जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन.के.बेरा से कि आज के दिन किन मंत्रों का जाप करना चाहिए.

Sawan 2024 Mantra Jaap: आज सोमवार 22 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो चुकी है. आज सावन सोमवारी भी है, इसलिए इस दिन का महत्व भी बढ़ गया है. आज के दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है. यहां ज्योतिषाचार्य डॉ एन.के.बेरा बता रहे हैं कि इन दिनों किन मंत्रों का जाप करना चाहिए

सावन सोमवार में शिव मंत्रों का जाप

ॐ नम: शिवाय

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

Vastu Tips for Positivity at Home: घर में दूर करनी हो नकारात्मकता तो करें ये वास्तु उपाय, जानें क्या कहतें हैं ज्योतिषाचार्य

Vastu Tips for Study Room: वास्तु के अनुसार ऐसे रखें स्टडी रूम, ज्योतिषाचार्य से जानें कैसा हो स्टडी रूम का कलर

 चातुर्मास की भी हुई शुरुआत, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।

नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे. सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:

ॐ महेश्वराय नम:

ॐ कपर्दिने नम:

ॐ भैरवाय नम:

ॐ अघोराय नम:

ॐ ईशानाय नम:

जानें पूजा विधि

आज पहला सावन सोमवारी को सबसे पहले नहा धोकर, स्वच्छ कपड़े पहनें. अगर आपको सावन सोमवार का व्रत रखा है तो सबसे पहले पूजा स्थान या मंदिर में हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें. इसके बाद दीपक जलाएं. मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें. इसके बाद सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें.

जानें सावन सोमवार की तिथियां

22 जुलाई 2024- पहला सोमवार

29 जुलाई 2024-दूसरा सोमवार

5 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार

12 अगस्त 2024- चौथा सोमवार

19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार

Shaniwar Ke Upay: आज शनिवार को करें ये टोटके और उपाय, ज्योतिषाचार्य से जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें