Sawan Somvar 2024: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना का विशेष समय माना जाता है. इस महीने में प्रत्येक सोमवार को सावन सोमवार के रूप में मनाया जाता है. 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा यह पवित्र महीना भक्तों को भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है.
आप विभिन्न तरीकों से भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. यहां कुछ सरल उपाय दिए गए हैं, जिनका पालन करके आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं:
Saturn Retrograde 2024: शनि का कुंभ राशि में वक्री होने से राशियों पर पड़ रहा है ये प्रभाव
नियमित पूजा: प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर भगवान शिव की पूजा करें. उन्हें गंगाजल, दूध, बेलपत्र अर्पित करें. शिव चालीसा का पाठ करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
व्रत: प्रत्येक सोमवार को सावन व्रत रखें. व्रत के दिन नमक रहित भोजन ग्रहण करें और शिव मंदिर जाकर पूजा करें.
दान: जरूरतमंदों को दान करें. गरीबों और भिक्षुओं को भोजन, वस्त्र या दवा का दान पुण्यकारी होता है.
सत्य और अहिंसा: सत्य बोलें और अहिंसा का पालन करें. क्रोध, लोभ, मोह जैसे नकारात्मक विचारों से दूर रहें और सभी प्राणियों के प्रति दया रखें.
ध्यान: नियमित रूप से ध्यान करें. शांत जगह पर बैठकर आंखें बंद करें और भगवान शिव के बारे में सोचते हुए उनका ध्यान करें.
इन चीजों का लगाएं भोग
जल:भगवान शिव को जल अत्यंत प्रिय है. आप उन्हें गंगाजल, दूध, या शुद्ध जल अर्पित कर सकते हैं.
बेल पत्र: बेल पत्र भगवान शिव का प्रिय फल है. आप उन्हें तीन या पांच बेल पत्र अर्पित कर सकते हैं.
फल: आप भगवान शिव को ऋतु के फल अर्पित कर सकते हैं. केला, सेब, संतरा, अनार आदि फल भोग में लगाए जा सकते हैं.
फूल: भगवान शिव को सफेद रंग के फूल अत्यंत प्रिय हैं. आप उन्हें धतूरा, चमेली, या कमल के फूल अर्पित कर सकते हैं.
मिठाई: भगवान शिव को मीठी चीजें भी पसंद हैं.आप उन्हें लड्डू, बर्फी, या खीर का भोग लगा सकते हैं.
जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847