27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shardiya Navrartri 2024 Date: इस दिन से शारदीय नवरात्र शुरू, यहां जानें सब कुछ

Shardiya Navrartri 2024 Date: शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है. आपको बता दें आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्र का प्रारंभ होता है.

Shardiya Navrartri 2024 Date: आश्विन मास में मनाए जाने वाले नवरात्र को शारदीय नवरात्र कहा जाता है. यह पर्व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है. आइए जानें इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरूआत कब से होगी

शारदीय नवरात्रि पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

इस वर्ष शारदीय नवरात्र का आरंभ गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 को होगा और इसका समापन शनिवार, 12 अक्टूबर को होगा. नवरात्रि के दौरान कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 3 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से लेकर दिन के 2:56 बजे तक रहेगा.

किससे होगा मां दुर्गा का आगमन ?

इस वर्ष माता का आगमन डोली पर और प्रस्थान चरणायुध मुर्गा पर होगा.

मां दुर्गा के नौ रूपों की होती है पूजा

नवरात्रि के दौरान भक्तजन माता के नौ रूपों की पूजा करते हैं और श्रद्धालु इस समय नौ दिनों तक व्रत भी रखते हैं. माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने से जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है तथा उन्नति के मार्ग खुलते हैं. नवरात्र हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, और पौराणिक काल से इस पर्व को मनाने की परंपरा चली आ रही है. नवरात्र में मां दुर्गा किस वाहन पर सवार होकर आती हैं, यह भी महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें