11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kalash Sthapana 2024 Puja Samagri: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें कलश स्थापना, देखें जरूरी सामग्री की लिस्ट

Shardiya Navratri 2024, Navratri Puja Samagri List: वैदिक पंचांग के अनुसार, अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि के दिन से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होती है. उस दिन ही कलश स्थापना की जाएगी. यहां देखें पूजा सामग्री की लिस्ट

Shardiya Navratri 2024 Puja Samagri List: कल यानी 3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र का आरंभ होने वाला है और चारों ओर माता रानी के स्वागत की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का आयोजन किया जाता है.

शारदीय पूजा सामग्री लिस्ट

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पूजा के लिए आवश्यक सामग्री में कुमकुम, फूल, देवी की मूर्ति या चित्र, जल से भरा कलश, मिट्टी का बर्तन, जौ, लाल चुनरी, लाल वस्त्र, मौली, नारियल, साफ चावल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, बताशे या मिसरी, कपूर, श्रृंगार का सामान, दीपक, घी या तेल, धूप, फल-मिठाई और कलावा शामिल होते हैं. इसके अतिरिक्त, तोरण सजाने के लिए आम के पत्ते, गंगाजल, गणेश जी की मूर्ति, चौकी, दूब, दुर्गा सप्तशती, अगरबत्ती और धूपबत्ती की भी आवश्यकता होती है.

Navpancham Rajyog 2024: करीब 100 साल बाद बना नवपंचम राजयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है. इस वर्ष, अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को रात 12:18 बजे से लेकर 4 अक्टूबर को सुबह 02:58 बजे तक रहेगी. इसलिए, शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 3 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसी दिन कलश स्थापना भी की जाएगी.

कलश स्थापना का महत्व

कलश की स्थापना से नकारात्मकता का नाश होता है. इसके परिणामस्वरूप घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है. परिवार के सदस्य स्वस्थ रहते हैं और घर से बीमारियों का प्रभाव समाप्त होता है. कलश को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का प्रतीक भी माना जाता है. उनकी कृपा से कार्यों में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं और शुभता में वृद्धि होती है.

Also Read: Kalash Sthapana 2024 Puja Samagri: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें कलश स्थापना, देखें जरूरी सामग्री की लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें