Surya Rashi Parivartan 2021 June, Sun Transit 2021, Mithun Sankranti 2021, Rashifal: जिस तरह से सूर्य का मेष राशि में प्रवेश करने पर मेष संक्रांति मनाई जाती है ठीक उसी तरह इस बार 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. अतः इस दिन मिथुन संक्रांति मनाई जाएगी. आपको बता दें कि सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर सूर्य का गोचर मिथुन राशि में होने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार जेष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि मिथुन राशि में सूर्य का आगमन किन राशियों के लिए तरक्की के मार्ग खोलेगा…
वृषभ राशि: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर इनके लिए बेहद लाभदायक होगा. नौकरी में प्रमोशन होने के आसार हैं. किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. व्यापार करने वाले लोगों के लिए भी समय मुनाफे वाला होगा. इस दौरान आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है. हालांकि अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को काम की अधिकता रहेगी. कार्यक्षेत्र में आप जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे. इसका फल नौकरी पेशा लोगों को लंबे समय बाद मिलेगा. व्यापार में लाभ होगा. स्वास्थ्य भी इस दौरान आपका ठीक-ठाक रहेगा.
सिंह राशि: इस दौरान मार्केटिंग, सेल्स व लेखनी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बेहद लाभ होगा. लंबे समय से अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे. पारिवारिक जीवन सुख होगा. धन अर्जन के नए मार्ग खुलेंगे. स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को करियर में जबरदस्त लाभ होगा. नौकरी के नए-नए अवसर मिल सकते हैं. समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. कोई नई योजना के साथ व्यापार करेंगे. जिसका आगे चलकर आपको लाभ होगा.
कुंभ राशि: इस दौरान आप जोखिम भरे निवेश कर सकते हैं. लाभ होने की पूरी संभावना है. कारोबार या करियर में तरक्की मिलने के योग है. नौकरी पेशा वाले लोगों को प्रमोशन भी मिल सकता है. परिवारिक माहौल ठीक रहेगा. स्वास्थ्य समस्या संबंधी समस्याएं दूर होंगी.
Posted By: Sumit Kumar Verma