23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sun Transit In Sagittarius: कब होगा सूर्य का धनु में गोचर, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों पर इसका असर

Sun Transit In Sagittarius: सूर्य को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में करीब एक महीने का समय लगता है. 16 दिसंबर को सूर्य वृश्चिक राशि से निकल कर धनु में प्रवेश कर जाएगा.

सूर्य का धनु राशि में प्रवेश 16 दिसंबर 2021 को होगा. सूर्य ग्रह पिता के साथ रिश्ते, समाज में प्रतिष्ठा, अच्छा स्वास्थ्य समेत कई शुभफलों का कारक है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर हो तो यह पिता के साथ खराब रिश्ते, बीमारियों और चिंता-परेशानी का कारण बनता है. सूर्य ग्रह व्यक्ति को उर्जा, उत्साह से भरने का काम करता है. सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. राशि परिवर्तन की बात करें तो सूर्य को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में करीब एक महीने का समय लगता है. 16 दिसंबर को सूर्य वृश्चिक राशि से निकल कर धनु में प्रवेश कर जाएगा.

कब होगा सूर्य का धनु राशि में प्रवेश ?

सूर्य का धनु राशि में प्रवेश 16 दिसंबर 2021 को सुबह 3 बजकर 28 मिनट पर होगा और 14 जनवरी 2022 दोपहर 2 बजकर 29 मिनट तक इसी राशि में रहेगा. इसके बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश का सभी बारह राशियों पर क्या शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा जानने के लिए आगे पढ़ें.

मेष राशि : सूर्य के धनु राशि में गोचर के दौरान मेष राशि के लोग धन जमा करने में कामयाब होंगे. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. ऑफिस में सीनियर्स, बॉस और मैनेजमेंट आपके प्रयासों को सराहेंगे.आप दूसरों को प्रभावित करने में भी कामयाब होंगे. इस दौरान आपका पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा.

वृषभ राशि : सूर्य का धनु में गोचर इस राशि के लोगों के लिए शुभफल देने वाला होगा. इस दौरान आपका ध्यान धन में वृद्धि करने पर रहेगा. आपको अपनी मेहनत के लिए पहचान भी मिलेगी. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. इस समय आपके नए मित्र बनेंगे. गुस्सा आ सकता है इसलिए खुद को शांत रखें और धैर्य से काम लें. अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी.

मिथुन राशि : इस गोचर काल में आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, लेकिन आपको क्रोध भी आ सकता है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा लेकिन किसी से वाद-विाद की भी संभावना बनी रहेगी इसलिए तर्क-वितर्क से बचें. प्रोफेशनल जीवन में सफलता मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है इसलिए सेहत का ध्यान रखें.

कर्क राशि : कर्क राशि के लोग इस समय अवधि में अपने बल, साहस और पराक्रम से भरपूर नजर आएंगे. विरोधियों और शत्रुओं पर भी विजय मिलेगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में समय अनुकूल रहेगा. इस दौरान ज्यादा खर्चीले होने की संभावना है. सट्टे में पैसे लगाने से बचें. हानि हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है सतर्क रहें.

सिंह राशि : सिंह राशि के लोगों का भाग्य इनदिनों में पूरा साथ देगा. पिछले दिनों किए गए कार्यों के बेहतर परिणाम प्राप्त होने के योग हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी. इस समय आपका झुकाव धार्मिक कार्यों के प्रति ज्यादा रहेगा. साथी से ज्यादा उम्मीद आपको निराश कर सकता है. अपने स्वभाव में तीव्र होना आपके करीबी लोगों को पसंद नहीं आएगा. इस दौरान वाद-विवाद की संभावना है. संयम से काम लेने की जरूरत है.

कन्या राशि : इइस गोचर के दौरान कन्या राशि के लोगों का मूड स्थिर नहीं होगा.कभी जरूरत से ज्यादा भावुक तो कभी यूं ही नाराज भी हो सकते हैं. आप शांति से नहीं रहेंगे और बहुत अधिक मानसिक तनाव लेंगे. इस दौरान आपको शांत रहने की जरूरत है. मां के साथ आपका वाद-विवाद भी हो सकता है, स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है इसलिए तनाव और लापरवाही से बचने की जरूरत है.

तुला राशि : सूर्य के धनु राशि में गोचर के दौरान तुला राशि के लोग साहस और एनर्जी से भरे नजर आएंगे. शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे.आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और सुख, आनंद मिलेगा. आपके भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और उनसे आपको लाभ मिलेगा. इस दौरान आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत होगी.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि राशि के लोग इस समय अवधि में ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और इस गोचर अवधि के दौरान आपका व्यक्तित्व बेहद ही शानदार और प्रभावशाली रहेगा. धन कमाने में भी सफल रहेंगे. इस दौरान आपके स्थान परिवर्तन की प्रबल संभावनाएं हैं. दीर्घकालिक निवेश करने या संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय अनुकूल साबित हो सकता है.

धनु राशि : इस गोचर काल में आप बहुत दयालु, परोपकारी और ईमानदार रहेंगे. आप अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और आकर्षक व्यक्तित्व से सभी को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. किसी भी सिचुएशन में अपना धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. अपने काम को पूरा करने में आप सफल रहेंगे. आपके काम से आपका प्रबंधन खुश होगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पिता से अच्छे संबंध बनेंगे. इस दौरान पेट संबंधी परेशानी हो सकती है. ध्यान रखने की जरूरत है.

मकर राशि : मकर राशि के लोग इस गोचर के दौरान अपनी आय से अधिक खर्च करेंगे. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण भी खर्च बढ़ सकता है. इस अवधि के दौरान आपके शत्रु और विरोधी निष्क्रिय रहेंगे और आपको उनके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि आप नींद न आना, आंखों की रोशनी और पेट से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं.

कुंभ राशि : इस दौरान आपका व्यक्तित्व बेहद ही गतिशील और आकर्षक रहने वाला है. आप प्रभावशाली और आधिकारिक लोगों के साथ अच्छे संपर्क बनाएंगे और ये आपके प्रोफेशनल लाइफ में आपकी मदद करेंगे. सरकारी नीतियों और आधिकारिक लोगों से आपको नकद और वस्तु के रूप में लाभ मिल सकता है. आपके परिवार में हंसी-खुशी और जश्न का माहौल रहेगा. कार्यस्थल पर बहुत अच्छा समय बिताएंगे, माहौल मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहेगा.

Also Read: Kharmas 2021 : 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है खरमास, जानें कब होगा समाप्त

मीन राशि : इस अवधि के दौरान मीन राशि के लोगों के लिए पेशेवर जीवन में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. आप सत्ता में बैठे कुछ लोगों से संपर्क बनाएंगे और इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपको अपने पेशे या व्यवसाय में प्रसिद्धि मिलने की संभावना है. परिवार और दोस्तों से समर्थन और सहायता मिलने मिलेगी. इस अवधि के दौरान सफलता की कुंजी आपकी कड़ी मेहनत और आपके प्रियजनों का समर्थन ही होगा. विभिन्न अवसरों पर अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना और धैर्य से काम लेने की जरूरत है.

संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें