19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य कर रहे हैं राशि परिवर्तन, मेष-सिंह, तुला-वृश्चिक और मीन राशि वालों के करियर में दिखाई देगा बड़ा बदलाव

Surya Gochar 2023: सूर्य 17 अगस्त 2023 को राशि परिवर्तन करने जा रहे है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के सिंह राशि में गोचर से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. वहीं कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा.

Surya Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन होना एक बड़ा संयोग बनता है. नव ग्रहों में सूर्य को मंत्री का पद दिया गया है, जब यह गोचर करते है जनजीवन पर काफी असर पड़ता है. इसके साथ ही वायुमंडल पर भी इसका असर दिखाई देता है. सूर्य जब एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करते है उसे संक्रांति कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के सिंह राशि में गोचर से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. वहीं कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा. सूर्य अपना नीच राशि कर्क से निकलेंगे और यह अपना स्वामित्व राशि सिह में गोचर कर रहे है जो बहुत बड़ा बदलाव दिखाई देगा. यह अग्नि तत्व राशि है. जिसे इनका प्रभाव से जीवन में मान-सम्मान, स्वाभिमान, अहंकार तथा करियर, राजनितिक सामाजिक कार्य, राजनेता रचनात्मक कार्यो पर प्रभाव पड़ता है.

सूर्य एक राशि में 30 दिन रहते हैं

सूर्य के कमजोर होने से शनि राहु और केतु जैसे पाप ग्रह हावी हो जाते है. बार -बार षड्यंत्र का शिकार होना पड़ता है. ससुराल वाले के साथ सम्बन्ध खराब हो जाते है, अगर व्यापार कर रहे हैं, उसमे हानि होता है. सूर्य एक राशि में 30 दिन रहते हैं. इनके साथ और कोई शुभ ग्रह साथ में रहे तब इनका प्रभाव ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं सूर्य उच्च के होने से जातक उच्चाधिकारी बनता है. सूर्य के द्वारा सरकार का विचार सूर्य मान-सम्मान, इज्जत, आरोग, धन अधिकार कुछ सूर्य ही देता है. इनका दिशा पूर्व है तथा इनका रत्न माणिक है.

कब कर रहे है सूर्य अपना राशि परिवर्तन

सूर्य 17 अगस्त 2023 दिन गुरुवार समय रात्रि 03 बजकर 27 मिनट पर अपना नीच कर्क राशि से निकलकर अपना स्वामित्व राशि सिह राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन से जाने चन्द्रकुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पडे़गा.

मेष राशि- इस राशि वाले को यह गोचर आपके प्रेम सम्बन्ध के लिए बहुत बेहतर रहने वाला है. आपके अन्दर उर्जा के साथ मजबूती मिलेगा, जो आप निरंतर आगे बढ़ते जाएंगे. संतान को उन्नति होगा. छात्रों के लिए बेहतर रहने वाला है. आय के स्त्रोत ठीक रहेगा. बुद्धि तेज होगा. अस्मरण शक्ति मजबूत होगा.

वृष राशि- इस राशि वाले को पारिवारिक सुख में कमी रहेगा. माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. गुप्त विद्या की प्राप्ति होगा. संपति का सुख भरपूर मिलेगा. पिता तथा उनके व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. जो लोग भूमि भवन के कार्य कर रहे है उनके लिए बेहतर रहने वाला है इस समय अपने वाणी पर नियंत्रण करें.

मिथुन राशि- इस राशि वाले को साहस तथा आतम विश्वास बढ़ जायेगा. दूसरे की सहायता में समय निकलेगा. भाई-बहन के साथ रिश्ता मजबूत होगा. धार्मिक विचार बनेगा तथा धार्मिक यात्रा होगा, जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए यह गोचर फायदेमंद रहेगा. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय मध्यम का रहेगा ज्यादा निवेश नहीं करें.

कर्क राशि– इस समय आपके वाणी पर नियंत्रण रखने की जरुरत है. बेवजह झगडा -झंझट होगा, जो लोग नौकरी तथा व्यापार कर रहे है उनका आर्थिक स्थिति मजबूत होगा. बैंकिंग क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है.

Also Read: राहु चलेंगे उल्टी चाल, मुसीबत में फसेंगे मेष-कर्क, कन्या और वृश्चिक राशि वाले जातक, जीवन में आएगा तुफान

सिह राशि- इस राशि वाले को परिवार में एकता बना रहेगा. आपको समाज में मान-सम्मान खूब मिलेगा. आपके जीवन में कई तरह से सुनहरे अवसर प्राप्त होगा. आपके वाणी का प्रभाव बढ़ जायेगा. आय के स्त्रोत मजबूत होंगे. किसी प्रकार का आपको अभाव महसूस नहीं होगा. सभी कार्य सफलतापूर्ण समाप्त होंगे.

कन्या राशि- इस राशि वाले को धन सम्बंधित सचेत रहने की जरुरत है बेवजह खर्च बढ़ जायेगे सोच -विचार कर खर्च करे ,जो लोग विदेश यात्रा करने की तैयारी कर रहे है उनका यात्रा पूर्ण होगा, सरकारी नौकरी या निजी क्षेत्र में उच्च पद पर कार्य करने वाले लोगो को बेहतर रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है.

तुला राशि – इस राशि वाले को यह गोचर बहुत ही बेहतर रहने वाला है. समाज तथा परिवार दोनों तरफ से लाभ मिलेगा. आय के क्षेत्र बेहतर रहेगा. संतान से लाभ मिलेगा तथा वह उन्नति करेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रो को सफलता मिलेगा. कोर्ट -कचहरी के कार्य में सफलता मिलेगा.

वृश्चिक राशि – इस राशि वाले को इस गोचर में धन का लाभ होगा. आपको प्रसिद्धि मिलेगा, जो लोग नौकरी कर रहे है. अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा. इस समय आप राजशाही जीवन रहेगा, जो लोग खेती कर रहे है उनके लिए भी बेहतर रहेगा. मेडिकल क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सूर्य भरपूर लाभ देगा. अपनी वाणी पर नियन्त्र रखें.

धनु राशि- इस राशी वाले को यह गोचर के अवधि कल में भाग्य आपका पूरा साथ देगा. आपके माता -पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. धार्मिक यात्रा बनेगा इस यात्रा से लाभ होगा. आपके यश तथा कृति का ख्याति बढ़ जाएगी. आपके कर्म ठीक रहेगा.

मकर राशि- इस राशि वाले को संभलकर रहने की जरुरत है. विशेषकर आपके स्वास्थ्य को लेकर कोई अप्रिये घटना हो सकता हो सकता है. नौकरी करने वाले अपने अधिकारी के साथ संबंध ठीक रखें. व्यापार करने वाले लोग पूजी का निवेश नहीं करें. खर्च पर ध्यान दें. इस गोचर के अवधि में ध्यान से काम करें.

कुम्भ राशि- इस राशि वाले के लिए दाम्पत्य जीवन में परेशानी आएगा. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है अपने वाणी पर नियंत्रण रखे आपके व्याहार आक्रामक हो जायेगा. नौकरी कर रहे लोग सतर्क रहे. आपके सहयोगी से मदद नहीं मिलेगा. किसी भी कार्य को अपने स्थर पर करें, किसी से सहायता नहीं लें. पेट सम्बंधित या पैर में समस्या बढ़ जायेगा.

मीन राशि- इस राशि वाले लोग को इस गोचर के अंतर्गत आपके जीवन में बहुत सारे खुशहाली रहेगा, जो लोग सरकारी कार्य में लगे है उनके सभी रुके हुए कार्य सफल होंगे. शत्रु पराजित होंगे. जिन लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या चल रहा था सचेत रहे. मामा के साथ संबंध ठीक रहेगा.

उपाय

1- रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर उसमे लाल चंदन, लाल फुल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दे लाभ मिलेगा .

2- रविवार को गाय को गुड खिलाये .

3- रविवार को सूर्य के मन्त्र ॐ सूर्याय नमः एक माला का जाप करे.

4- रविवार को गेहू का दान करे .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें