Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन होना एक बड़ा संयोग बनता है. ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को मंत्री का पद दिया गया है जब यह गोचर करते है जनजीवन पर काफी असर पड़ता है साथ ही वायुमंडल पर भी इसका असर दिखाई देता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के सिंह राशि में गोचर से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
वहीं कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा.सूर्य वर्तमान में कर्क राशि में है यह अपना स्वामित्व राशि सिंह में गोचर करेगें जो बहुत बड़ा बदलाव दिखाई देगा.यह अग्नि तत्व राशि है सूर्य के प्रभाव से जीवन में मान-सम्मान,स्वाभिमान,अहंकार तथा करियर, राजनितिक सामाजिक कार्य ,राजनेता ,रचनात्मक कार्यों पर प्रभाव पड़ता है. सूर्य अगर कमजोर हो सभी अशुभ ग्रह शनि राहु और केतु जैसे पाप ग्रह हावी हो जाते है.बार -बार षड्यंत्र का शिकार होना पड़ता है.
Vastu Tips in Sawan 2024: सावन में लगाएं ये पौधे, बरसती है शिव की कृपा
ससुराल वाले के साथ सम्बन्ध खराब हो जाते है, अगर व्योपार कर रहे है उसमे में हानि होता है .सूर्य एक राशि में 30 दिन रहते है इनके साथ और कोई शुभ ग्रह साथ में रहे तब इनका प्रभाव ज्यादा बढ़ जाता है .वही सूर्य उच्च के होने से जातक उच्चाधिकारी बनता है. सूर्य के द्वारा सरकार का विचार सूर्य मान -सम्मान, इज्जत, आरोग,धन अधिकार कुछ सूर्य ही देता है.
कब कर रहे है सूर्य अपना राशि परिवर्तन
सूर्य 16 अगस्त 2024 दिन रात्रि 07:54 मिनट पर कर्क राशि से निकलकर अपना स्वामित्व राशि सिंह राशि में गोचर करेगे. सूर्य के राशि परिवर्तन से जाने मेष से मीन राशि के लोगों के लिऐ कैसा रहने वाला है.
मेष :
मेष राशि को सूर्य पंचम भाव के स्वामी होते है इस राशि को सूर्य के गोचर से आपके प्रेम सम्बन्ध अनुकुल रहेगा आपके अन्दर उर्जा के साथ मजबूती मिलेगा जो आप निरंतर उन्नति करेगें साथ ही संतान को उन्नति होगा.छात्रो के लिऐ बेहतर रहने वाला है आय के स्त्रोत ठीक रहेगा,बुद्धि तीव्र होगा, अस्मरण शक्ति मजबूत होगा.
वृष :
इस राशि वाले को सूर्य चौथे भाव के स्वामी होते है जिसे पारिवारिक सुख में कमी बनेगा,गुप्त विद्या की प्राप्ति होगी संपति का सुख भरपूर मिलेगा ,पिता के व्यापार में लाभ मिलेगा. जो लोग भूमि भवन के कार्य कर रहे है उनके लिए बेहतर रहने वाला है इस समय अपने वाणी पर नियंत्रण रखें.
मिथुन :
इस राशि वाले को सूर्य तीसरे भाव के स्वामी होते है जिसे साहस तथा आत्म विश्वास बढेगा ,दुसरे की मदद करेगे, भाई-बहन के साथ रिश्ता मजबूत होगा,धार्मिक विचार बनेगा तथा धार्मिक यात्रा होगा. जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए यह गोचर फायदेमंद रहेगा.व्यापार में मिला जुला रहेगा नया निवेश नहीं करे
कर्क :
इस राशी को सूर्य दूसरे भाव के स्वामी होते है जिसे इस बात चित करते समय सावधानी रखें बेवजह का झगडा -झंझट होगा.जो लोग नौकरी तथा व्योपार कर रहे है उनका आर्थिक स्थिति मजबूत होगा बैंकिंग क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगो के लिए बेहतर रहने वाला है.
सिंह :
इस राशि वाले को सूर्य प्रथम भाव के स्वामी होते है परिवार में तथा समाज में मान -सम्मान खूब मिलेगा.आपके जीवन में कई तरह से सुनहरे अवसर प्राप्त होगा.आपके वाणी का प्रभाव बढ़ जायेगा.आय के स्त्रोत मजबूत होंगे.किसी प्रकार का आपको अभाव महसूस नहीं होगा.सभी कार्य सफलतापूर्ण समाप्त होंगे.
कन्या :
इस राशि वाले को सूर्य द्वादश भाव के स्वामी होते है जिसे खर्च बढ़ जायेगा सोच समझ कर खर्च करे जो लोग विदेश यात्रा करने की तैयारी कर रहे है उनका यात्रा पूर्ण होगा सरकारी नौकरी या निजी क्षेत्र में उच्च पद पर कार्य करने वाले लोगो को बेहतर रहेगा लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है
तुला :
इस राशि वाले को सूर्य एकादश भाव के स्वामी होते है सूर्य के गोचर बहुत ही बेहतर रहने वाला है समाज तथा परिवार दोनों तरफ से लाभ मिलेगा.आय के अनुकुल रहेगा.संतान उन्नति करेगें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रो को सफलता मिलेगा कोर्ट -कचहरी के कार्य में सफलता मिलेगा.
वृश्चिक :
इस राशि वाले को सूर्य दशम भाव के स्वामी होते है इस गोचर से धन का लाभ होगा. आपको प्रसिद्धि मिलेगा जो लोग नौकरी कर रहे है अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा.इस नौकरी की स्थिती मजबूत बनेगा. आपके लिऐ राजसाही का अवसर रहेगा मेडिकल क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगो को सूर्य भरपूर लाभ देगा.
धनु:
इस राशी वाले को सूर्य नवम भाव के स्वामी होते है जिसे यह गोचर में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.आपके माता -पिता का पुरा सहयोग मिलेगा.धार्मिक यात्रा बनेगा इस यात्रा से लाभ होगा.आपके यश तथा कृति का ख्याति बढ़ जायेगी
मकर :
इस राशि वाले को सूर्य अष्टम भाव के स्वामी होते है इस समय संभलकर रहने की जरुरत है.विशेषकर आपके स्वास्थ्य को लेकर कोई अनहोनी हो सकती है .नौकरी करने वाले अपने अधिकारी के साथ संबंध ठीक रखे. व्योपार करने वाले निवेश नहीं करे इस अवधि में ध्यान से काम करे.
कुम्भ :
इस राशि वाले के सूर्य सप्तम भाव के स्वामी होते है जिसे परिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा दांपत्य जीवन में कलेश बनेगा,सहयोगी से मदद नहीं मिलेगा किसी भी कार्य को अपने स्तर पर करे.किसी से सहायता नहीं ले.पेट सम्बंधित या पैर में समस्या बढ़ जायेगा.
मीन :
इस राशि वाले लोग को सूर्य छठे के स्वामी होते है जिसे इस गोचर से आपके जीवन में बहुत सारे खुशहाली रहेगा.सरकारी नौकरी करने वाले के लिऐ अनुकुल रहने वाला है सभी रुके हुए कार्य पुर्ण होंगे शत्रु पराजित होंगे स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या बनेगा.
उपाय
(1)रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर उसमे लाल चंदन ,लाल फुल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दे लाभ मिलेगा.
(2) रविवार को गाय को गुड खिलाएं.
(3)रविवार को सूर्य के मंत्र ॐ नमः सूर्याय नमः एक माला का जाप करें.
(4)रविवार को गेहूं का दान करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847