Surya Grahan 2024: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को लगने जा रहा है. ये पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. इसके एक दिन बाद चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. चैत्र नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण का ऐसा खास संयोग 54 साल बाद बनने वाला है. सूर्य ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र के कई जानकार दुर्लभ बता रहे हैं. क्योंकि सूर्य ग्रहण के दिन आसमान में तीन अनोखी घटनाएं होंगी.
आसानी से दिखाई देंगे बृहस्पति और शुक्र ग्रह
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण जहां-जहां दिखाई देगा वहां के लोग उस दिन सौर मंडल में मौजूद बृहस्पति और शुक्र ग्रह को आसानी से देख सकेंगे. ये दोनों ही ग्रह धरती के नजदीक हैं. लेकिन आम दिनों में इन्हें नहीं देखा जा सकता है. सूर्य ग्रहण के दिन 8 अप्रैल को आसमान में अद्भुत नजारा दिखेगा. इस दिन एक समय ऐसा आएगा जब 8 मिनट के लिए सूर्य गायब हो जाएंगे. चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेगा.
किन राशियों में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव
यह सूर्य ग्रहण हस्त नक्षत्र और कन्या राशि में लगेगा, इसके साथ ही चंद्रमा बुध और केतु के साथ कन्या राशि में मौजूद होंगे. 50 साल बाद ऐसा दुर्भल संयोग बन रहा है, जब सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं लगेगा. ऐसे में इस दौरान सूतक भी मान्य नहीं होगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटा पहले शुरू हो जाता है.
आसमान में दिखेगा शैतान धूमकेतु
वैज्ञानिकों को इस सूर्य ग्रहण का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि सूर्य ग्रहण के दौरान शैतान नामक धूमकेतु नजर आएगा. इस बारे में खगोलविदों का मानना है कि आग के गोले के रूप में चल रहा शैतान नामक धूमकेतु सूर्य के नजदीक होगा. ऐसे में इस धूमकेतु को आसानी से देखा जा सकता है.
कितने देर तक लगेगा सूर्य ग्रहण
यह सूर्य ग्रहण कुल 4 घंटे 25 मिनट का होगा, जो अब तक के 50 सालों में सबसे लंबी अवधि का होगा. इस सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. भारतीय समय के अनुसार यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात में 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और मध्य रात्रि 01 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगा. वहीं अमेरिका के हिसाब से दोपहर के 2 बजकर 15 मिनट पर यह ग्रहण शुरू होगा. सूर्य ग्रहण के कुल 4 घंटे 25 मिनट में लगभग 8 मिनट का समय ऐसा होगा जब पूरी धरती पर अंधेरा छा जाएगा. यह सूर्य ग्रहण को उत्तरी अमेरिका समेत कई देशों में देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में क्या हो रही विशेष तैयारियां
अमेरिका में 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर डर का भी माहौल है. इसलिए कई क्षेत्रों में आपातकाल का ऐलान किया गया है. सूर्य ग्रहण के प्रभाव को लेकर हवाई यातायात और हवाई अड्डों पर भी चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके साथ ही कई राज्यों में 8 अप्रैल को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. अमेरिका सरकार ने अपने नागरिकों से इस दिन घर में ही रहने की अपील की है ताकि सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा जा सके.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.