Surya Grahan 2024: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण जल्द लगने वाला है. आपको बता दें ये एक वलायाकार सूर्य ग्रहण होगा. आइए यहां जानें कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में ये ग्रहण दिखेगा या नहीं और इस ग्रहण का समय क्या रहेगा.
Sawan Purnima 2024: आज श्रावण पूर्णिमा पर करें ये दस प्रकार के स्नान, मिलेगा पुण्य
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा ?
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगने जा रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह ग्रहण वलयाकार होने वाला है. इसे रिंग ऑफ फायर भी कहते है. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 9 बजकर 13 मिनट पर लगना शुरू होगा. ये 3 अगस्त तड़के 3 बजकर 17 मिनट पर होगी. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण 6 घंटे 4 मिनट लंबा होगा.
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण क्या भारत में दिखाई देगा ?
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण साउथ अमेरिका, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर और उत्तर अमेरिका के हिस्सों में दिखाई देगा. आपको बता दें कि भारत में रात होने के चलते दूसरा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए?
सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन या पानी का सेवन नहीं करना चाहिए
सूतक काल शुरू होने से पहले ही पके हुए खाने में तुलसी का पत्ता डाल दें.
सूर्यग्रहण के दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है.
इस समय आपको देवी-देवताओं की मूर्ति स्पर्श नहीं करना चाहिए और न ही पूजा-पाठ करना चाहिए.
ग्रहण के दौरान सोना अशुभ माना जाता है. इसलिए ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए.
ग्रहण के दौरान नाखून और बाल कटवाना भी वर्जित माना जाता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847