Vaishakh Amavasya 2024 Date: वैशाख अमावस्या तिथि इस बार दो दिन पड़ रही है, इसलिए लोगों में तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोग वैशाख अमावस्या 07 मई को बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग वैशाख अमावस्या 08 मई को मनाने की बात कह रहे हैं. आइए हिंदू पंचांग के अनुसार जानते है कि वैशाख अमावस्या किस तारीख को मनाई जाएगी?
वैशाख अमावस्या 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि की शुरुआत 07 मई को सुबह 11 बजकर 40 मिनट से होगी. वहीं अमावस्या तिथि का समापन 08 मई को सुबह 08 बजकर 51 मिनट पर होगा. ऐसे में वैशाख अमावस्या 08 मई को मनाई जाएगी.
अमावस्या की पूजा विधि
वैशाख अमावस्या को दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से करें, इस दिन पवित्र नदी या गंगाजी में स्नान करना चाहिए. अगर संभव नहीं है, तो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. पितरों का तर्पण करें. इसके साथ ही पितरों की आत्मा की शांति के लिए व्रत भी रखें और मंत्रो का जाप करें और सूर्यदेव को अर्घ्य दें. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. भगवान शिव और मां पार्वती के समक्ष दीपक जलाकर उनकी पूजा अर्चना करना चाहिए, आरती करें, मंत्रों का जाप करें और घर में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करें.
अमावस्या के देवता कौन है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या की रात को भूत पिशाच, निशाचर, दैत्य जीव जन्तु ज्यादा सक्रिय हो जाते है. इस दिन पूजा, जप, तप, तंत्र मंत्र विद्या का विशेष साधना किया जाता है. इस दिन की विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. अमावस्या के दिन पितरों की पूजा करने से वे प्रसन्न होकर वंश, धन, आयु, बल की वृद्धि करते हैं.
अमावस्या के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
अमावस्या तिथि पर भगवान शिव की पूजा-आराधना का विशेष फल मिलता है, इस दिन भगवान शिव पर एक लोटा जल जरूर अर्पण करना चाहिए. इसके अलावा, उन्हें कनेर का फूल चढ़ाना चाहिए. इससे धन, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
वैशाख अमावस्या के उपाय
वैशाख अमावस्या के दिन अगर आप घर में अशोक का पौधा लगाएं तो इससे आपको भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. यह उपाय आपके पितरों को भी प्रसन्न करता है. अमावस्या के दिन अशोक का पौधा लगाने के बाद आपको इसकी देखरेख करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.