Vakri Shani 2024: शनि को न्यायाधीश और क्रूर ग्रह माना जाता है, शनि को सन्तुलन और न्याय का ग्रह कहा जाता है. ग्रहों के न्यायाधीश शनि एक निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. वर्तमान में शनिदेव कुंभ राशि में उल्टी चाल चल रहे हैं. जब कोई ग्रह वक्री अवस्था में आता है तो इसका अर्थ है कि उल्टी चाल. जब किसी व्यक्ति के ऊपर शनि साढ़े साती या फिर दोष चल रहा होता है, तो उसे आर्थिक, शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शनि ग्रह की पीड़ा से राहत पाने के लिए पूजा-पाठ, स्तोत्र और गायत्री मंत्र का जाप आदि कराया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव 29 जून से वक्री चाल चलना शुरू किए है और करीब 135 दिन तक वक्री रहेंगे. शनि की वक्री चाल का सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव इन 6 राशियों पर पड़ेगा. शनि के इस उल्टी चाल का असर देखने को मिलेगा तो आइए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल…
इन राशि वालों के लिए शुरू होंगे अच्छे दिन
वृषभ राशि- शनि की वक्री चाल वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी. करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा, सीनियर का साथ मिलेगा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी में प्रमोशन होने की खुशखबरी मिलेगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धन के नए स्त्रोत बनेंगे, पुराने स्त्रोत से भी धन का आगमन होगा.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक मामले में जबरदस्त बदलाव होगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा और व्यापार में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.
कन्या राशि- शनि की उल्टी चाल कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इस अवधि में आपके वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाएंगी. जीवनसाथी के सहयोग से धन लाभ होगा. शनिदेव की कृपा से व्यापारी अच्छा लाभ कमाएंगे. व्यापार का विस्तार हो सकता है. धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे.
वृश्चिक राशि : यह समय वृश्चिक राशि के जातक के लिए अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा. घर परिवार में मनमुटाव दूर होंगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. वाहन सुख की प्राप्ति होगी, धार्मिक क्रियाकलापों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
मकर राशि : यह समय मकर राशि के जातक के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेगा. जीवनसाथी के जरिए लाभ प्राप्त होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, रुका हुआ कार्य भी पूरा होगा.
कुंभ राशि- शनि की उल्टी चाल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है. इस अवधि में आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके कार्यों में सफलता मिलेगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. रोजी-रोजगार में तरक्की के योग है. व्यापारियों को भी पहले की तुलना में ज्यादा मुनाफा होगा.