Vivah Muhurat March 2024: सनातन धर्म में 16 संस्कार होते है. 16 संस्कारों में से विवाह भी एक महत्वपूर्ण संस्कार है. मार्च 2024 में विवाह के लिए केवल 10 शुभ मुहूर्त ही प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन शहनाई 5 दिन ही बज पाएगी. क्योंकि अपने यहां अधिकतर जगहों पर रात के समय में विवाह करने का रिवाज है. शादी में गठबंधन, पग फेरे आदि की महत्वपूर्ण रस्में रात के समय में होती हैं. दिन में शादी विवाह बहुत कम ही होती है, इस बार मार्च में कुछ विवाह मुहूर्त दिन के समय के हैं. इस वजह से विवाह के लिए रात के 5 दिन ही शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, विवाह के लिए रोहिणी, उत्तरा फाल्गुनी, पूर्वा फाल्गुनी, स्वाति, मघा, अनुराधा, मूल, रेवती, श्रवण, धनिष्ठा, हस्त, चित्रा, मृगशिरा और अश्विनी अच्छे नक्षत्र होते हैं. आइए जानते है कि मार्च में शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कब-कब है.
- जानें मार्च में विवाह के शुभ मुहूर्त
- 1 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को स्वाति नक्षत्र और रवि योग रहेगा. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 तक है.
- 2 मार्च 2024 दिन शनिवार को स्वाति नक्षत्र रहेगा. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रात 08 बजकर 24 मिनट से 3 मार्च 2024 दिन रविवार की सुबह 06 बजकर 44 मिनट तक
- 3 मार्च 2024 दिन रविवार को अनुराधा नक्षत्र रहेगा. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 44 मिनट से दोपहर 03 बजकर 55 मिनट तक
- 4 मार्च 2024 दिन सोमवार को अनुराधा नक्षत्र रहेगा. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रात 10 बजकर 16 मिनट से 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार की सुबह 06 बजकर 42 मिनट तक
- 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को मुला नक्षत्र रहेगा. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 42 मिनट से दोपहर 02 बजकर 09 मिनट तक रहेगा.
- 6 मार्च 2024 दिन बुधवार को मुला नक्षत्र रहेगा. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 52 मिनट से 7 मार्च 2024 दिन गुरुवार की सुबह 06 बजकर 40 तक
- 7 मार्च 2024 दिन गुरुवार को उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र रहेगा. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 40 मिनट से सुबह 08 बजकर 24 मिनट तक
- 10 मार्च 2024 दिन रविवार को उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र रहेगा. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रात 01 बजकर 55 मिनट से 11 मार्च 2024 दिन सोमवार को सुबह 06 बजकर 35 मिनट तक
- 11 मार्च 2024 दिन सोमवार को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 35 से 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार को सुबह 06 बजकर 34 मिनट तक
- 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा, इसके बाद रेवती नक्षत्र शुरू हो जाएगी. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 34 मिनट से दोपहर 03 बजकर 08 मिनट तक
शीघ्र विवाह के लिए उपाय
ज्योतिष शास्त्र में शीघ्र विवाह के लिए कुछ उपाय बताए गए है. हर गुरुवार को जल में थोड़ी सी हल्दी डालकर नहाएं. धार्मिक मान्यता है कि इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह होने के योग बनते हैं. विवाह संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए. मान्यता के अनुसार, यह उपाय करने पर कुंडली में शीघ्र विवाह का योग बनता है.