Yogini Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह व्रत प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों में एक बार, कुल मिलाकर वर्ष में 24 बार आता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अराधना का विधान है. 2 जुलाई 2024 को योगिनी एकादशी का व्रत है. यह एकादशी पापों और रोगों को दूर करने के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. एकादशी तिथि 01 जुलाई 2024 सोमवार को सुबह 10:26 से 02 जुलाई, मंगलवार को सुबह 08:42 तक है
एकादशी व्रत के दौरान आचरण करने योग्य बातें
एकादशी के दिन पारायण और व्रत का पालन किया जाता है. इस दौरान चावल और उससे बने पदार्थों का सेवन वर्जित होता है. सात्विक भोजन ग्रहण करने की परंपरा है, जिसमें लहसुन, प्याज, मांसाहार और मसालेदार भोजन का त्याग शामिल है.
एकादशी के व्रत का उद्देश्य आत्मिक शुद्धिकरण भी है. अतः इस दिन सत्य बोलने, सदाचरण बनाए रखने, क्रोध और लोभ जैसी नकारात्मक भावनाओं से बचने का संकल्प लिया जाता है.
एकादशी के दिन भगवान विष्णु को भोग लगाना और उनकी विधिपूर्वक पूजा करना शुभ माना जाता है. आप चाहें तो विष्णु सहस्रनाम का पाठ या अपने गुरु मंत्र का जप कर सकते हैं.
हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व है. एकादशी के दिन किया गया दान अत्यंत फलदायक माना जाता है.
एकादशी व्रत के लाभ
ऐसा माना जाता है कि एकादशी का विधिपूर्वक पालन करने से व्यक्ति के पूर्वजन्म के पापों का नाश होता है. इस व्रत को करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है, जिसका फल उसे भविष्य में मिलता है. सात्विक भोजन, सकारात्मक विचार और पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती है.
एकादशी के व्रत में सादा और सात्विक भोजन ग्रहण करने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है. एकादशी का व्रत आत्मसंयम और आत्मिक शुद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है, जो आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाता है.
जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847