22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia 2660 Flip : नोकिया का यह फ्लिप फोन बड़े कमाल का है, जानिए कीमत कितनी है

Nokia Flip Phone - नोकिया कंपनी अपनी मोबाइल की बनावट के लिए बहुत मशहूर है. नोकिया के जितने भी फीचर फोन आते हैं, उनकी बिल्ड क्वालिटी बहुत तगड़ी होती है. उन सबकी तरह Nokia 2600 Flip बहुत अच्छी क्वालिटी की है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं-

Nokia 2660 Flip Price & Features : नोकिया ने नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. इसके नाम से जाहिर है कि यह एक फ्लिप फोन है. इस फोन की खासियत यह है कि यह 4G सिम को सपोर्ट करता है. इसमें आप कोई भी 4G सिम लगा सकते हैं. नोकिया कंपनी अपनी मोबाइल की बनावट के लिए बहुत मशहूर है. नोकिया के जितने भी फीचर फोन आते हैं, उनकी बिल्ड क्वालिटी बहुत तगड़ी होती है. उन सबकी तरह Nokia 2600 Flip बहुत अच्छी क्वालिटी की है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं-

Nokia 2660 Flip Display

नोकिया 2660 फ्लिप का डिस्प्ले कैसा है?

नोकिया के इस फोन में आपको डुअल डिस्प्ले मिलेगा. इसके मुख्य डिस्प्ले का साइज 2.8 इंच का है और सेकेंडरी डिस्प्ले 1.77 QQVGA का होगा. इसका रेजॉल्यूशन 2.8 इंच QVGA का होगा. डिस्प्ले के मामले में यह फोन फीचर फोन के हिसाब से बहुत सही है.

Also Read: Sasta Smartphone: 10 हजार से कम में आनेवाले ये स्मार्टफोन्स फीचर्स में हैं दमदार

Nokia 2660 Flip Camera Specifications

नोकिया 2660 फ्लिप का कैमरा कैसा है?

नोकिया के इस फोन में एक कैमरा मिलेगा, जो 0.3 MP का होगा और इसमें एक एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल जाएगा.

Nokia 2660 Flip Performance

नोकिया 2660 फ्लिप का परफॉर्मेंस कैसा रहेगा?

नोकिया 2660 फ्लिप के परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह फोन 3G और 4G को सपोर्ट करेगा. इसमें अगर 3जी मोड में ड्यूल सिम यूज करने पर लगभग 12 घंटे का बैकअप मिलने वाला है. वहीं, ड्यूल 4G सिम का इस्तेमाल करने पर आपको लगभग 6 घंटे का बैटरी का बैकअप मिलेगा. इसको 2G में प्रयोग में लेने पर 19 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. वहीं, सिंगल सिम 3G का प्रयोग करने पर 12 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. सिंगल सिम 4G का प्रयोग करने पर इसमें 12 घंटे का बैकअप मिलेगा. अगर आप इसमें सिंगल 2G सिम कार्ड लगाएंगे, तो लगभग 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा.

Also Read: OnePlus Nord CE 2 Lite vs Nord CE 3 Lite 5G: कंपनी एक, कीमत और फीचर्स भी लगभग समान, दोनों में कौन किस पर भारी?

Nokia 2660 Flip Battery

नोकिया 2660 फ्लिप की बैटरी

नोकिया के इस फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 1450 mAh की रिमूवेबल बैटरी दी है और इसका चार्जर 2.75 वाट का है.

Nokia 2660 Flip Connectivity

नोकिया 2660 फ्लिप की कनेक्टिविटी

नोकिया 2660 फ्लिप की कनेक्टिविटी के बारे में बात करें, तो इस फोन में यूजर्स को Bluetooth 4.2 का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा, फोन में 3.5 mm का हेडफोन जैक भी मिलेगा और इसमें माइक्रो यूएसबी का पोर्ट भी मिल जाएगा.

Also Read: 6GB रैम और 5200mAh बैटरी के साथ आया Honor X6a, बजट स्मार्टफोन की ये खूबियां हैं खास

Nokia 2660 Flip SIM Support

नोकिया 2660 फ्लिप का सिम सपोर्ट

नोकिया का यह फीचर फोन 4G, 3G और 2G को सपोर्ट करेगा.

Nokia 2660 Flip Storage

नोकिया 2660 फ्लिप स्टोरेज

नोकिया के इस हैंडसेट का इंटरनल स्टोरेज 128 एमबी का होगा. इसमें आप एक्सटर्नल MicroSD Card लगा पाएंगे, जो 32 GB तक सपोर्ट करता है. इसका RAM 48 MB का होगा.

Also Read: How To : यह सेटिंग कर देंगे तो फाेन में गलत चीजों से दूर रहेगा आपका बच्चा

Nokia 2660 Flip Box Accessories

नोकिया 2660 फ्लिप बॉक्स में क्या मिलेगा?

नोकिया 2660 फ्लिप के बॉक्स के अंदर आपको एक माइक्रो यूएसबी चार्जर, 1 बैटरी और यूजर मैन्युअल गाइड मिलता है.

Nokia 2660 Flip Price & Availability

नोकिया 2660 फ्लिप कीमत और उपलब्धता

नोकिया 2660 फ्लिप की कीमत कीमत 4,699 रुपये है. यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन तीन कलर ऑप्शंस – ब्लैक, ब्लू और रेड में उपलब्ध होगा.

Also Read: 895 रुपये में सालभर चलेगा JIO का यह रीचार्ज प्लान, मिलेगा फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें