16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Compare Review: टीवीएस एक्स और ओला S1 प्रो जेन2 के बीच है कड़ा मुकाबला, जानें प्राइस, स्पेस और फीचर्स

Compare Review: लुक के मामले में एस1 प्रो जेन2 लगभग जेन1 एस1 प्रो जैसा ही दिखता है. ओला अपनी ऐसी पहचान बनाने में कामयाब रही है कि हेडलैंप डिजाइन देखकर कोई भी बता सकता है कि यह ओला इलेक्ट्रिक का स्कूटर है. फिर टीवीएस का एक्स है, जो क्रेओन स्कूटर के समान डिजाइन लाता है.

नई दिल्ली : टीवीएस मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स को लॉन्च कर दिया है. टीवीएस एक्स पूरी तरह से एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे ढेर सारे आधुनिक तकनीक, नई बैटरी, आकर्षक लुक के साथ लाया गया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. टीवीएस एक्स का भारत के बाजार में ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से कड़ा मुकाबला है, जो वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है. ऐसे में आइए, जानते हैं कि टीवीएस एक्स और ओला एस1 प्रो जेन 2) में आपके लिए कौन हो सकता है बेहतर?

टीवीएस एक्स और ओला एस1 प्रो के लुक्स

लुक के मामले में एस1 प्रो जेन2 लगभग जेन1 एस1 प्रो जैसा ही दिखता है. ओला अपनी ऐसी पहचान बनाने में कामयाब रही है कि हेडलैंप डिजाइन देखकर कोई भी बता सकता है कि यह ओला इलेक्ट्रिक का स्कूटर है. फिर टीवीएस का एक्स है, जो क्रेओन स्कूटर के समान डिजाइन लाता है. इसे 2018 में ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में दिखाया गया था. इसे एक फ्यूचरिस्टिक स्टाइल के साथ मैक्सी-स्कूटर के रूप में डिजाइन किया गया है. टीवीएस एक्स काफी बड़ी 10.25 इंच की टचस्क्रीन के साथ आएगा. इसमें रिवर्स असिस्टेंट, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑन-बोर्ड गेम्स, एक वेब ब्राउज़र, फ्रंट एबीएस, क्रूज़ कंट्रोल, टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, कीलेस राइड, राइडिंग मोड और बहुत कुछ है.

टीवीएस एक्स और ओला एस1 प्रो की पावर

ओला की इलेक्ट्रिक मोटर को 5.5 किलोवाट पावर और 11 किलोवाट पीक पावर के लिए रेट किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है और 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 2.6 सेकंड का समय लगता है. टीवीएस एक्स की इलेक्ट्रिक मोटर 7 किलोवाट पावर और 11 किलोवाट की अधिकतम पावर जेनरेट करती है. इसकी अधिकतम स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है और 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 2.6 सेकंड का समय लगता है.

टीवीएस एक्स और ओला एस1 प्रो की प्राइस

टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) की कीमत पर लाया गया है. इसमें से फेम इंसेंटिव हटा नहीं गया है. ऐसे में कीमत और भी कम होगी. वहीं ओला एस1 प्रो को 1.48 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है.

टीवीएस एक्स और ओला की बैटरी और रेंज

टीवीएस एक्स में 4.44 kWh की बैटरी दी गई है, जिस वजह से यह 140 किमी का रेंज प्रदान करती है. ओला एस1 प्रो में 4 kWh की बैटरी दी गई है, जिस वजह से यह 195 किमी का रेंज प्रदान करती है.

Also Read: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो की बिक्री आठ सितंबर से शुरू, …जानें कब होगी डिलीवरी?

टीवीएस एक्स और ओला एस1 प्रो के एक्सिलरेशन

टीवीएस 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकती है तथा सिर्फ 2.6 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है. ओला एस1 प्रो 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तथा सिर्फ 2.6 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है.

Also Read: How To : एस1 एयर स्कूटर की बुकिंग पर ओला इलेक्ट्रिक ने बढ़ाई ऑफर डेट, जानें कैसे और कब तक मिलेगा लाभ

टीवीएस एक्स और ओला एस1 प्रो की चार्जिंग

चार्जिंग की बात करें, तो टीवीएस एक्स 950 W के चार्जर से 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है. ओला एस1 प्रो को 750 W के चार्जर से घर पर 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

Also Read: TVS IPO: इस सप्ताह आने वाली है टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बात

टीवीएस एक्स और ओला के फीचर्स

टीवीएस एक्स में 10।2-इंच का टीएफटी डिस्प्ले और कनेक्टेड तकनीक दिया गया है. वहीं, टीवीएस एक्स में नया नेविगेशन सिस्टम ‘नावप्रो’ दिया गया है. पहली बार किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लाइव व्हीकल लोकेशन शेयरिंग फीचर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें