Jharkhand News, साहिबगंज न्यूज : झारखंड के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी सीबीआई की टीम जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. बुधवार की दोपहर को जिरवाबाड़ी ओपी के मुंशी अनिल दुबे, एसआइ सतीश कुमार, इंस्पेक्टर जीके अंशु समेत अन्य कुल तीन पुलिस पदाधिकारियों को सर्किट हाउस बुलाकर सीबीआई टीम ने घंटों पूछताछ की.
सीबीआई की टीम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहला दुर्गा मंदिर के समीप स्थित राजेंद्र शाह के मकान पर शाम को पहुंची. केस की पहली आइओ स्नेहलता सुरीन राजेंद्र साह के मकान में ही भाड़े पर सपरिवार रहती हैं. जहां पुलिस पदाधिकारी स्नेह लता से सीबीआइ टीम ने घंटों पूछताछ की. आपको बता दें कि जिरवाबाड़ी ओपी के एसआइ स्नेहलता इस मामले में सबसे पहले जांच पदाधिकारी बनायी गयी थीं. बाद में विभिन्न कारणों से मामले में एक-एक कर कई जांच पदाधिकारी बदले गये थे.
आपको बता दें कि झारखंड के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले में मृतका रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर कर पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. इतना ही नहीं, अनुरंजन अशोक और तीरथ नाथ आकाश ने भी झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. सीबीआई के पदाधिकारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटे हैं और पूछताछ कर रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra