14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीर शहीद सिदो-कान्हू को नमन करने संताल परगना आ रहे CM हेमंत सोरेन, मेधा डेयरी प्लांट का करेंगे उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर संताल परगना आ रहे हैं. बुधवार को सुंदरपहाड़ी के डमरूहाट मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, वहीं महादेवगंज में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. 30 जून को हूल दिवस पर वीर शहीद सिदो-कान्हू को नमन करते हुए कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन दो दिवसीय संताल दौरे पर बुधवार को आ रहे हैं. सीएम श्री सोरेन आज महादेवगंज में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. वहीं, सुंदरपहाड़ी स्थित डमरूहाट मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिदो-कान्हू को नमन करते हुए कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

Undefined
वीर शहीद सिदो-कान्हू को नमन करने संताल परगना आ रहे cm हेमंत सोरेन, मेधा डेयरी प्लांट का करेंगे उद्घाटन 2

मेधा डेयरी प्लांट का करेंगे उद्घाटन

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को गोड्डा जिला अंतर्गत बरहेट विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपहाड़ी स्थित डमरूहाट मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद महादेवगंज स्थित मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद पतना प्रखंड के धरमपुर स्थित अपने आवास में रात्रि विश्राम करेंगे.

हूल दिवस पर वीर शहीद को करेंगे नमन

वहीं, 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वीर शहीद सिदो-कान्हू के शहीद स्थल पंचकठिया में पूजा-अर्चना व माल्यार्पण करने के बाद भोगनाडीह पहुंचेंगे. भोगनाडीह में सिदो-कान्हू पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वंशजों को सम्मानित करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री मंडरो प्रखंड के गुमी पहाड़ स्थित फॉसिल्स पार्क का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद 30 जून को ही मुख्यमंत्री तीन बजे हजारीबाग के लिए रवाना हो जायेंगे. जहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हैं.

सीएम के आगमन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था

सीएम हेमंत सोरेन के संताल दौरा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कई कार्य किये जा रहे हैं. सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के साथ-साथ मेधा डेयरी प्लांट के उद्घाटन स्थल को भी तैयार किया गया है. वहीं, साहिबगंज के भोगनाडीह में वीर शहीद सिदो-कान्हू के स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ बनाया गया है. कार्य को अंतिम रूप देने के लिए युद्धस्तर पर मजदूर लगे हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें