17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak: बंगाल के 17 मजदूरों की पुलिस ने रोककर करायी जांच, दो मजदूर संदिग्ध, आईसोलेशन में भेजा

नगर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह पटेल चौक समीप सुल्तानगंज तारापुर से चलकर मालदा जा रहे 17 मजदूरों के दल को रोका. सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर थर्मल स्कैनर से जांच कराया गया. वहीं, जांच के दौरान दो मजदूर संदिग्ध पाये गये. जिसको सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन में भेजा गया.

साहिबगंज : नगर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह पटेल चौक समीप सुल्तानगंज तारापुर से चलकर मालदा जा रहे 17 मजदूरों के दल को रोका. सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर थर्मल स्कैनर से जांच कराया गया. वहीं, जांच के दौरान दो मजदूर संदिग्ध पाये गये. जिसको सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन में भेजा गया.

नगर थाना पुलिस ने मजदूरों को खिलाया बिस्कीट

सुल्तानगंज से मालदा जाने के दौरान 17 मजदूरों को नगर थाना पुलिस ने बिस्कीट खिलाया. वहीं सभी मजदूरो की जांच करवाकर सभी के हाथों में 21 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रहने का मोहर लगाकर राजमहल गंगा घाट के लिए भेज दिया गया. जहां सभी मजदूर मानिकचक के रास्ते मालदा अपने-अपने घर पहुंचेंगे.

लगभग 220 किलोमीटर पैदल चलकर मजदूर पहुंचेंगे घर

सभी 17 मजदूर सुल्तानगंज तारापुर से पैदल चलकर बंगाल के माणिकचक मालदा जायेंगे. सभी मजदूर मालदा जिला के निवासी हैं. मजदूर पैदल राजमहल गंगा घाट तक पहुंचकर वहां से गंगा के रास्ते माणिकचक गंगा घाट पहुंचेंगे, वहां से सभी मजदूर अपने अपने घरों को जायेंगे.

पैसे का था अभाव, घर वाले थे परेशान इसलिए घर जाना पड़ा

सभी 17 मजदूर बिहार के सुल्तानगंज तारापुर में विद्युत तार लगाने का कार्य करते थे. वहीं, लॉकडाउन के दौरान खाना और पैसे की परेशानी आ गयी थी. घर वाले भी परेशान थे. इसलिए हम सभी मजदूर रविवार शाम को तारापुर से पैदल चले और संवर सुबह को साहिबगंज पहुंचे हैं. राजमहल गंगा के रास्ते माणिकचक गंगा घाट पहुंचे, वहां से नाव या बोट के माध्यम से माणिकचक घाट पहुंचकर सभी अपने घर जायेंगे.

रेलवे लाइन के जरिए जाने वाले दर्जनों मजदूरों की हुई जांच

वहीं, सोमवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम की मदद से रेलवे लाइन होकर दर्जनों मजदूर जो कोदरजना जा रहे थे, उसको रोककर सभी की स्वास्थ्य जांच थर्मल स्कैनर से की गयी. सभी के हाथो में मोहर लगाकर 21 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश देकर छोड़ दिया गया.

ये है सभी 17 मजदूर

शुशांक पाल, गौरीपुर, मालदा जिला, शेख शहजाद, राधानगर मालदा, मुरारलाल हुसैन विशन टोला मालदा, शेख आलम भीषण टोला मालदा, उदय पाल गौरीपुर मालदा, शेख सकरूद्दीन मिल्की मालदा, रुदल खान शोभानगर मालदा, शेख शेखीरुल मालदा, शेख महताब मालदा, शेख नमिरुल, शेख सफी आलम, शेख कुर्बान, शेख आलमगीर, शेख जमीरुल, शेख मजामुल, शेख हकीम, शेख टारजन सभी थाना माणिकचक मालदा के निवासी हैं.

शेख महताब व शेख कुर्बान दोनों संदिग्ध थे, जिन्हें 21 दिनों तक सदर अस्पताल में बने आईसोलेशन में रखा गया है. मौके पर नगर थाना प्रभारी त्रियुगी नारायण झा, एसआई सुषमा कुमारी, एसआई रुदल सिंह, एएसआई नवल किशोर रॉय, दिनेश यादव सहित अन्य महिला पुरुष पुलिस बल सहित स्वास्थ्य विभाग के टीम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें