20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा ये तंज

ED Raids in Jharkhand: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज व रांची जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) छापामारी कर रही है. सुबह पौने सात बजे से ही ईडी की रेड जारी है. साहिबगंज व रांची के मोरहाबादी में कुल 17 ठिकानों पर ईडी छापामारी कर रही है.

ED Raids in Jharkhand: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज व रांची जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) छापामारी कर रही है. सुबह पौने सात बजे से ही ईडी की रेड जारी है. बताया जा रहा है कि साहिबगंज व रांची के मोरहाबादी में कुल 17 ठिकानों पर ईडी छापामारी कर रही है. जानकारी के अनुसार ये लोग सोये ही हुए थे कि ईडी की रेड शुरू हो गयी. इसमें करीब 1 दर्जन ईडी की टीम शामिल है. इधर, गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा पर तंज कसा है कि ईडी की जांच शुरू हो गयी. उन्हें इसका इंतजार भी था.

साहिबगंज व रांची में कुल 17 ठिकानों पर रेड

झारखंड में आज शुक्रवार को ईडी सुबह से ही 17 ठिकानों पर रेड कर रही है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज और रांची जिले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सुबह पौने सात बजे से ही ईडी की टीम रेड कर रही है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: साहिबगंज में CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत17 ठिकानों पर ED की रेड

इनके यहां ईडी की रेड

1. पंकज मिश्रा ( साहिबगंज आवास)

2. कन्हैया खुरानिया, पत्थर व्यवसायी (साहिबगंज आवास)

3. डाहु यादव, एलसीटी फेरी सेवा के संचालक (साहिबगंज आवास)

4. कृष्ण कुमार साह, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा )

5. भावेश भगत, ठेकेदार ( बरहरवा)

6.भगवान भगत, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा )

7. सोनू सिंह, पत्थर व्यवसायी ( राजमहल )

8. निमाई सिल, ट्रक ऑनर ( बरहेट )

9. पतरु सिंह, पत्थर व्यवसायी (मिर्जाचौकी )

10. सुब्रतो पॉल, पत्थर व्यवसायी ( बरहरवा)

11. ट्विंकल भगत

12. पंकज (रांची, मोरहाबादी) समेत कुल 17 जगहों पर छापामारी की जा रही है.

Also Read: Shravani Mela 2022: Baba Baidyanath App से आप घर बैठे ऐसे ले सकेंगे देवघर श्रावणी मेले की पूरी डिटेल्स

पंकज मिश्रा पर निशिकांत दुबे का तंज

ईडी की रेड पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ईडी की जांच शुरू हो गयी. पंकज मिश्रा को इसका इंतजार भी था.


Also Read: NITI Aayog Delta Ranking 2022:नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में झारखंड देशभर में अव्वल, ये है ओवरऑल रैंकिंग

रिपोर्ट : शकील अख्तर (रांची)/ सुनील ठाकुर (साहिबगंज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें