23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे झारखंड के अधिकारी,जल्द राहत पहुंचाने का दिया निर्देश

गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण साहिबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में आयी बाढ़ की विभीषिका को देखने राज्य के अधिकारी यहां पहुंचे हैं. हवाई सर्वेक्षण और नाव से बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान बाढ़ प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाने का निर्देश भी दिया है.

Jharkhand News (नवीन कुमार, साहिबगंज) : झारखंड CM हेमंत सोरेन के निर्देश के आलोक में मंगलवार को राज्य के सचिव स्तर के अधिकारियों ने साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिले के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है.

साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार तथा कृषि विभाग एवं भूमि संरक्षण निदेशक सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने साहिबगंज में गंगा नदी में बाढ़ से उत्पन्न संकट की स्थिति की समीक्षा भी की.

हवाई सर्वेक्षण के दौरान सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में शोभनपुर, गंगा प्रसाद, हाजीपुर पूर्व, हाजीपुर पश्चिम, लालबथानी, कार्गिल दियारा, बड़ा रामपुर दियारा, तालझारी प्रखंड के गड़ाई, सकरी गली दियारा एवं महरापुर कोस्टल एरिया, राजमहल प्रखंड के राजमहल कस्बाई क्षेत्र, नारायणपुर पूर्व, नारायणपुर पश्चिम, दाहुटोला, समसपुर, पूर्वी जामनगर, घटजमनी, मोकीमपुर, सादपुर, उधवा प्रखंड के पलासगाछी उत्तर, पलासगाछी दक्षिण पूर्व, प्राणपुर पूर्व, प्राणपुर पश्चिम और श्रीधर पंचायत का हवाई सर्वेक्षण किया गया.

Also Read: झारखंड के साहिबगंज में पानी-पानी जिंदगानी, देखिए गंगा के रौद्र रूप से कैद जिंदगी

वहीं, शहरी क्षेत्र में फेरी घाट से नाव से भरतीया कालोनी, हवीवपुर, चानन और कबूतखोपि तक नदी के किनारे किनारे बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया. इसके बाद बिजली घाट के कॉलोनी में भरे बाढ़ के पानी का जायजा के साथ शकुंतला घाट रेलवे परिसर में बने अस्थायी पशु शिविर, रशुलपुर दहला में विद्यालय में बने बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण किया.

इसके बाद समाहरणालय में आपदा प्रबंधन की तैयारी की समीक्षा डीसी समेत जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ की. बैठक में डीसी एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बाढ़ राहत की तैयारियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन में निहित नियमों का पालन करते हुए बाढ़ पीड़ितों को त्वरित राहत देने का निर्देश भी दिया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें