18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए प्रेमी युगल, 50 हजार लगा जुर्माना, बाल मुंडवाकर गांव में घुमाया, नौ को जेल

रांगा थाना पुलिस को सूचना मिली कि दर्जनों पहाड़िया ग्रामीण ढोल-नगाड़ा बजाते हुए एक पहाड़िया युवती-युवक को रस्सी से बांधकर व चप्पल-जूते की माला पहनाकर व बाल मुंडवाकर बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर घूमा रहे हैं. इसके बाद रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाना लायी.

बरहेट, साहिबगंज: साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए पहाड़िया युवक-युवती पर पंचायत ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. नहीं देने पर दोनों प्रेमी युगल को बाल मुंडवाकर व चप्पल-जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इन्हें अपने कब्जे में लिया और थाना ले आयी. इसके बाद अधिकारी गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि इस मामले में युवती के आवेदन पर दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहले मामले में कांड संख्या 112/23 के तहत युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जोहन मालतो (32 वर्ष) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 113/23 के तहत युवती के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में राम पहाड़िया, डुमरी भीमा पहाड़िया, गुंईया भीमा पहाड़िया, रामा भीमा पहाड़िया, बबिया पहाड़िया, गुंईया पहाड़िया, मरकुश पहाड़िया, कदरूम पहाड़िया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पुलिस प्रेमी युगल को थाना लायी

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह रांगा थाना पुलिस को सूचना मिली कि दर्जनों पहाड़िया ग्रामीण ढोल-नगाड़ा बजाते हुए एक पहाड़िया युवती-युवक को रस्सी से बांधकर व चप्पल-जूते की माला पहनाकर व बाल मुंडवाकर बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर घूमा रहे हैं. इसके बाद रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, एसआई उमेश कुमार महतो, एएसआई विजय कुमार द्विवेदी सदल-बल मौके पर पहुंचे और दोनों पहाड़िया युवक-युवती को ग्रामीणों के कब्जे से लेकर रांगा थाना लाया गया.

Also Read: सनातन पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

लंबे अरसे से चल रहा प्रेम-प्रसंग

ग्रामीणों ने बताया कि ये युवक-युवती उनके ही गांव के रहने वाले हैं. उन दोनों के बीच लंबे अरसे से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. रिश्ते में युवक एवं युवती के पिता आपस में चचेरे भाई हैं. युवती की शादी हो चुकी है और वह दो बच्चों की मां है. गांव में कई बार इन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा है. कई बार गांव में बैठक कर इन दोनों को चेतावनी भी दी गयी है.

Also Read: झारखंड: रांची के सिकिदिरी इलाके में सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर

50 हजार रुपये का जुर्माना

बुधवार की रात्रि दोनों को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद गांव में बैठक बुलायी गयी. बैठक में दोनों के ऊपर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा था, परंतु दोनों ने जुर्माना नहीं दिया. जिस कारण ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांधकर रखा एवं मारपीट भी की. अगले दिन गुरुवार की सुबह दोनों का बाल मुंडवाकर तथा चप्पल-जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया तथा मुख्य मार्ग पर उतरकर रांगा चौक की ओर ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस उन्हें थाना ले आयी.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

बरहरवा एसडीपीओ पहुंचे गांव, 9 आरोपी भेजे गए जेल

इधर, इस मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव, बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह तथा बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

दो प्राथमिकी दर्ज

इस मामले को लेकर बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि इस मामले में युवती के आवेदन पर दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहले मामले में कांड संख्या 112/23 के तहत युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जोहन मालतो (32 वर्ष) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 113/23 के तहत युवती के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में राम पहाड़िया, डुमरी भीमा पहाड़िया, गुंईया भीमा पहाड़िया, रामा भीमा पहाड़िया, बबिया पहाड़िया, गुंईया पहाड़िया, मरकुश पहाड़िया, कदरूम पहाड़िया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Also Read: विश्व अंगदान दिवस: रिम्स में 95 ने किए नेत्रदान, 250 को किडनी का इंतजार, झारखंड में 32 ने किए किडनी दान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें