19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : केन्द्रीय मंत्री साहिबगंज के बंदरगाह का आज लेंगे जायजा

साहिबगंज जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह साहिबगंज के विकास के आयाम में एक और कड़ी के रूप में शामिल है. इस बंदरगाह के निर्माण की घोषणा 2016-17 में भारत सरकार द्वारा लिया गया था

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत मंगलवार की शाम केंद्रीय जलमार्ग व जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर साहिबगंज पहुंचे. वे तालझारी प्रखंड के गोदाईढ़ाब फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिये व लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण-पत्र सौंपे. इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम भारत को दूसरे विकसित देश से तुलना करने में मार खा जाते हैं, विकसित भारत बनाना है तो पिछड़ों को आगे ले जाना होगा. उन्होंने कहा : हम सभी को सोचना व समझना है कि विकसित भारत क्या है? केंद्र सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित करके दिखायेगी. हर घर को सुविधा पहुंचाने से गरीबी को खत्म किया जा सकता है. पिछले नौ सालों में देश में काफी विकास हुआ है. आनेवाले सालों में 25 करोड़ लोगों को पक्का मकान दिया जायेगा. जरूरतमंद लोगों को इस अभियान के दौरान रोटी, कपड़ा व मकान दिया जायेगा. साहिबगंज में भारत सरकार द्वारा टर्मिनल बनाया गया है. इससे रोजगार सृजित होंगे. इस क्षेत्र का और भी विकास किया जायेगा. इसके लिए सरकार सारी सुविधाएं मुहैया करायेगी. साहिबगंज आकर आनंदित महसूस कर रहे हैं.


साहिबगंज में बंदरगाह के लिए निरिक्षण

साहिबगंज जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह साहिबगंज के विकास के आयाम में एक और कड़ी के रूप में शामिल है. इस बंदरगाह के निर्माण की घोषणा 2016-17 में भारत सरकार द्वारा लिया गया था. लगभग 6.50 हजार करोड़ की लागत से एलटी कंपनी के द्वारा टर्मिनल का निर्माण सकरी गली स्थित गंगा तट पर किया गया. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. क्षेत्र के विकास के आयाम में शामिल होने वाले इस मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह के निर्माण के बाद से अब तक केवल तीन बार पर्यटकों का जहाज इस तट पर पहुंचा. बंदरगाह के निर्माण के पूर्व जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत रैयतों की सैकड़ो एकड़ जमीन चली गयी. इसके बदले जो मकान निर्माण कर आवंटित किया गया. वह मकान भी पूरी की पूरी कॉलोनी खाली पड़ी है. इसके बाद ऐसी उम्मीद लगायी जा रही थी की गोड्डा में बन रहे अडानी पावर प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति का यह मार्ग बनेगा. पर अब तक जिलेवासियों को ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं पड़ रहा है. एक बार फिर भारत सरकार के जहाजरानी मंत्रालय के मंत्री शांतनु ठाकुर का पदार्पण साहिबगंज की धरती पर हुआ है. मंत्री जी इस बार फिर बंदरगाह में ही अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. ऐसे में उम्मीद लगायी जा सकती है कि मंत्री के आगमन से शायद जिलेवासियों के भविष्य को लेकर कुछ योजनाएं तैयार हो जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को होता दिखाई पड़े.

Also Read: साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम से ईडी की पूछताछ आज, लगा है ये आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें