समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 4 में पांच सदस्यों वाले परिवार ने रविवार के अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना की जानकारी मृतक के बेटी व दामाद ने गांव वालों को दी.
हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मृतक के घर जुटने लगे. इधर खबर मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. सभी पांचों शव एक कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया.
मृतकों में परिवार के मुखिया मनोज झा( 42 वर्ष) मनोज झा की 65 वर्षीया मां सीता देवी, पत्नी सुन्दरमणी देवी (38 वर्ष), पुत्र सत्यम (10 वर्ष) एवं शिवम (7 वर्ष) का है. फंदे से लटके शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सभी को बारी-बारी से फंदे से लटकाया गया है.
शव एक कतार में लटका हुआ पाया गया. घटना को लेकर डीएसपी ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला. जिसमें मृतका सीता देवी के मोबाइल से मनोज झा के शादी शुदा दोनों पुत्री को कॉल किये जाने की बात सामने आई. जहां कॉल रिसीव नही हो पाया.
पुलिस की मानें तो कॉल रिसीव होने से घटना को रोका जा सकता था. घटना को लेकर एसपी हृदयकांत ने घटना स्थल पहुंच गहराई से जांच पड़ताल की है. एसपी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. वहीं मोबाईल कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है.
मृतक मनोज झा की बड़ी पुत्री काजल इस घटना को हत्या की घटना करार दे रही हैं. उनके अनुसार कर्ज में डूबे पिता को बार बार कर्ज चुकाने का दबाब पड़ रहा था. इधर फॉरेंसिक जांच टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan