Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 17 जनवरी, 2023 से दूसरे चरण के ‘खतियानी जोहार यात्रा’ पर निकलेंगे. इसके तहत छह जिलों की समीक्षा भी करेंगे. सीएम श्री सोरेन का कोल्हान के तीन जिलों में इनका प्रवास होगा तथा जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कोल्हान से झामुमो के पांच विधायक रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. ‘खतियानी जोहार यात्रा’ को लेकर मनोहरपुर विधायक सह समाज कल्याण मंत्री जोबा माझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा और मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श भी किया.
‘खतियानी जोहार यात्रा’ का शेड्यूल
– 17 जनवरी, 2023 को कोडरमा में
– 18 जनवरी, 2023 को गिरिडीह में
– 23 जनवरी, 2023 को सिमडेगा में
– 24 जनवरी, 2023 को पश्चिम सिंहभूम में
– 30 जनवरी, 2023 को सरायकेला-खरसावां में और
– 31 जनवरी, 2023 को पूर्वी सिंहभूम में.
ऐतिहासिक रूप से सफल रहा पहले चरण की जोहार यात्रा
इस संबंध में खरसावां विधायक दशरथ गागारई ने बताया कि ‘खतियानी जोहार यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री प्रत्येक जिला में एक-एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. साथ ही योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के आम जन-मानस का युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति लगाव एवं अभूतपूर्व उत्साह के कारण पहले चरण का ‘खतियानी जोहार यात्रा’ ऐतिहासिक रूप से सफल रहा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कोल्हान की जनता भी दूसरे चरण के ‘खतियानी जोहार यात्रा’ को लेकर काफी उत्साहित है. इस दौरान आयोजित होने वाली सभा में संबंधित जिला के सभी प्रखंडों से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग शामिल होंगे. इसकी तैयारी शुरु कर दी गयी है.
जोहार यात्रा को लेकर बैठक
दूसरे चरण के इस यात्रा को लेकर रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैम्प) में पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पश्चिम सिंहभूम एवं सिमडेगा जिला के जिला समिति के पदाधिकारियों, केंद्रीय समिति के सदस्यों ने अपनी बात रखी तथा खतियानी जोहार यात्रा के सफलता के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक में मुख्य रूप से मंत्री श्रीमती जोबा माझी, विधायक दशरथ गागराई, दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, विधायक सह पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव, सचिव सोनाराम देवगम आदि उपस्थित हुए.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.