खरसावां : राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को भाजपा ने आक्रोश प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ता कुचाई स्थित भाजपा कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कुचाई साप्ताहिक हाट, कुचाई मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने राज्य सरकार पर आदिवासी, किसान, युवा व महिला विरोधी होने का आरोप लगाया.
हर मोर्चे पर फेल है हेमंत सोरेन सरकार
भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने कहा कि पिछले तीन साल के कार्यकाल के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. महिला उत्पीड़न में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. हेमंत सोरेन सरकार ने विकास के मामले में राज्य को पीछे ले जाने का कार्य किया है. अब राज्य सरकार ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है.
प्रखंड से लेकर सचिवालय तक हावी है भ्रष्टाचार
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि प्रखंड से लेकर सचिवालय स्तर तक के कार्यालयों में भ्रष्टाचार हावी है. कहीं बालू, तो कहीं जमीन की लूट हो रही है. 34 माह के कार्यकाल में ट्रांसफर-पोस्टिंग ने उद्योग का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक हो गयी है. सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा ने कहा कि लोगों से किये हुए वायदों को पूरा करने में हेमंत सोरेन सरकार विफल रही है. प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने भी राज्य सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे.
आक्रोश प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
कुचाई में आयोजित प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सरदार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो मुजाहिद खान, प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, लाल सिंह मुंडा, घनश्याम मुंडा, लाबुराम सोय, विश्वजीत प्रधान, दुलाल स्वांसी, लखीराम मुंडा, सत्येंद्र कुम्हार, अमित केशरी, मधु दास, मदन सिंह मुंडा, पंचु दास, गणेश राम मुंडा, मनीषा सोय, हीरामनी उरांव, ज्ञानती देव, डुमू गोप, धर्मेंद्र सांडिल, मुखिया मंगल सिंह मुंडा समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट : शचींद्र दाश, खरसावां