Holi 2022: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में अपराधियों ने होली के रंग में भंग डाल दिया. होली के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं बूगी वूगी डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का आनंद ले रहे सुबोध सिंह सरदार को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है.
बूगी वूगी डांस कार्यक्रम में चली गोली
सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र घाटदुलमी गांव में शुक्रवार को होली के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं बूगी वूगी डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फुटबॉल प्रतियोगिता खत्म होने के बाद बूगी वूगी डांस कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने मेला देख रहे मातकामडीह गांव निवासी सुबोध सिंह सरदार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.
कार्यक्रम में मार दी गोली
मिली जानकारी के अनुसार होली पर्व के अवसर पर घाटदुलमी में बूगी वूगी डांस कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कमिटी मंच के समीप बैठे सुबोध सिंह सरदार को गोली मार दी. इसके बाद आनन-फानन में सुबोध सिंह सरदार को इलाज के लिए जमशेदपुर टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Also Read: Holi 2022 : बाबा मंदिर में फगडोल पर बैठ हरि पहुंचे हर से मिलने, जमकर उड़े गुलाल, देखें Pics
सुबोध सिंह सरदार का रहा है आपराधिक इतिहास
घटना के बाद चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि किस कारण से सुबोध सिंह सरदार के ऊपर गोली चली है. इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सुबोध सिंह सरदार का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है.
रिपोर्ट: हिमांशु गोप