20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल के नक्सल प्रभावित तानीसोया गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान से एक साल में कैसे बनायी सड़क, जानें

सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड क्षेत्र का तानीसोया गांव नक्सल प्रभावित है. तानीसोया गांव के ग्रामीणों ने पिछले एक साल में पहाड़ को काट कर श्रमदान से करीब 3 किलोमीटर रास्ता बना दिया, ताकि प्रखंड कार्यालय समेत जिला अस्पताल व अन्य क्षेत्रो में आने- जाने में परेशानी न हो.

चांडिल (सरायकेला-खरसावां) : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड क्षेत्र का तानीसोया गांव नक्सल प्रभावित है. तानीसोया गांव के ग्रामीणों ने पिछले एक साल में पहाड़ को काट कर श्रमदान से करीब 3 किलोमीटर रास्ता बना दिया, ताकि प्रखंड कार्यालय समेत जिला अस्पताल व अन्य क्षेत्रो में आने- जाने में परेशानी न हो. पढ़ें, हिमांशु गोप की रिपोर्ट.

जिले का चांडिल प्रखंड अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र का नक्सल प्रभावित गांव तानीसोया इन दिनों चर्चा में है. इस गांव के ग्रामीण पिछले एक साल से पहाड़ काट कर रास्ता बनाने में लगे हैं. हर गुरुवार को ग्रामीण इकट्ठा होते और श्रमदान से रास्ता बनाने में जुटे हैं

कैसे हुआ सड़क निर्माण

तानीसोया के ग्राम प्रधान डोमन सिंह मुंडा बताते हैं कि टुरु से तानीसोया गांव में करीब 6 किमी तक सड़क बनाने की मांग कई बार विभाग से किया गया, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली. थक-हार कर तानीसोया के ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाने का निर्णय लिया. हर गुरुवार को ग्रामीण इकट्ठा होते और पास के पहाड़ को काट कर करीब 3 किमी का रास्ता बना दिया.

Also Read: झारखंड : मनातू के जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, जंगल में भागे उग्रवादी

ग्रामसभा में हुआ निर्णय

पक्की सड़क नहीं होने से तानीसोया के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय, जिला कार्यालय, थाना, अनुमंडल कार्यालय और अस्पताल आने- जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसी परेशानी को खत्म करने के लिए ग्रामीणों ने ग्रामसभा आयोजित कर खुद से ही सड़क निर्माण करने का निर्णय लिया.

गुरुवार को श्रमदान करने का निर्णय

सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सप्ताह में एक दिन गुरुवार को निर्णय लिया कि सभी ग्रामीण श्रमदान से पहाड़ काट कर रास्ता बनाने में जुटेंगे. ग्रामसभा में ग्रामीणों का लिया गया निर्णय रंग लाया और एक साल में करीब तीन किलोमीटर चलने लायक रास्ता बना दिया. इस श्रमदान में वीरेंद्र सिंह मुंडा, साधु सिंह मुंडा, लक्ष्मण सिंह मुंडा, कानू सिंह मुंडा, नारायण सिंह मुंडा समेत अन्य ग्रामीण श्रमदान में जुटे हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें