20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रोजगार मेले में 18 को मिला नियुक्ति पत्र, मंत्री चंपई सोरेन बोले-75 % स्थानीय बेरोजगारों को दें नौकरी

मंत्री चंपई सोरेन ने निजी कंपनियों द्वारा सरकार को किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि निजी संस्थान अपने रिक्त पदों पर सरकार की नियोजन नीति नियमावली के आधार पर 75% स्थानीय बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति करें. नौकरी के साथ मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश. सरायकेला स्थित जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिप अध्यक्ष सोना राम बोदरा, उपायुक्त अरवा राजकमल ने किया. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि स्थानीय आदिवासी-मूलवासियों को रोजगार से जोड़ने को लेकर वे कृत संकल्पित हैं. यह सरकार की प्राथमिकताओं में भी शामिल है. उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की आवश्यकता है. निजी कंपनियों द्वारा सरकार को किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि निजी संस्थान अपने रिक्त पदों पर सरकार की नियोजन नीति नियमावली के आधार पर 75% स्थानीय बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति करें. नौकरी के साथ मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

युवाओं के सपनों को साकार कर रही हेमंत सोरेन सरकार : गागराई

रोजगार मेला में पहुंचे खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में विकास की जो लकीर खींची है, वो मील का पत्थर साबित हो रहा है. राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय ले रही है. इसका लाभ झारखंड के लोगों को मिल रहा है. स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्थानीय निजी क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दिलाना रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य है. सभी स्थानीय निजी संस्थान रिक्त पदों पर नियुक्ति में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दें. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि सभी स्थानीय निजी संस्थान रिक्त पदों पर नियुक्ति में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दें. आने वाले दिनों में सभी निजी संस्थानों से रिपोर्ट मांगी जाएगी कि किस संस्थान में नियमावली का अनुपालन कर रिक्त पदों पर नियुक्ति की गयी है.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जहां शादी से लोग करते हैं परहेज, गर्भवती महिलाएं भी तोड़ चुकी हैं दम, वजह जान चौंक जाएंगे

रोजगार मेला में 18 को मिला नियुक्ति पत्र

रोजगार मेला में विभिन्न पदों के लिए चयनित कुल 18 युवक-युवतियों को मंत्री चंपई सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा. बताया गया कि रोजगार मेला में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के द्वारा कुल 25 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे. शाम चार बजे तक कुल 2100 रजिस्ट्रेशन हुए थे. कुल पंजीकृत आवेदनों में 1118 आवेदन शॉर्टलिस्ट किया गया. 118 आवेदकों को अंतिम रूप से चयनित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री चंपई सोरेन, विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य अतिथियों ने जिले की 52 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें लघु सिंचाई विभाग के 38, कल्याण विभाग से 13 और वन विभाग की एक योजना शामिल है. कार्यक्रम के दौरान डीएफओ आदित्य नारायण, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष डॉ शिवेंदु कुमार, सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार अचार्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Also Read: G-20 समिट: डेलीगेट्स के स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पर महिलाओं ने बनायी रंगोली, 1 मार्च को मनेगा दीपोत्सव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें