13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक को भेजा गया जेल, रांची में कल हथियार के साथ किया था सरेंडर

Jharkhand News: रांची में सरेंडर करने के बाद नक्सली महाराज प्रमाणिक को कड़ी सुरक्षा के बीच सरायकेला के सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्वास्थ्य व कोरोना की जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

Jharkhand News: झारखंड के हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक को सरायकेला-खरसावां पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की बीच शनिवार को जेल भेज दिया. दोपहर करीब तीन बजे उसे रांची से कड़ी सुरक्षा के बीच सरायकेला के सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्वास्थ्य व कोरोना की जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि कल शुक्रवार को उसने रांची में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था.

10 लाख का था इनामी नक्सली

21 जनवरी को हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक ने रांची में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. महाराज प्रमाणिक पर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा था. महाराज प्रमाणिक के खिलाफ झारखंड के सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी व रांची जिले में करीब 110 से अधिक मामले दर्ज हैं. इस इनामी नक्सली पर कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का भी आरोप है. हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक का करीब दस साल तक खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी व रांची जिले में खौफ रहा है. मेडिकल जांच के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक ने कहा कि भविष्य में वह जनता की सेवा करेगा.

Also Read: माओवादी प्रतिरोध दिवस: झारखंड बंद से पहले नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टावर, सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस
मां व खुद की जान बचाने के लिए संगठन में हुआ था शामिल

आपको बता दें कि महाराज प्रमाणिक 2007-08 में चांडिल कॉलेज में बीएससी में पढ़ता था. चबूतरा निर्माण को लेकर गांव के कुछ लोगों ने इसे और इसकी मां को मारने की सुपारी दी. अपराधियों ने घर पर धावा भी बोला था, पर मां-बेटे बच गये. तब इसने एरिया कमांडर रामविलास लोहरा से मदद मांगी थी. बाद में यह सब-जोन कमांडर डेविड महतो के साथ भाकपा माओवादी में शामिल हो गया. इसके पास एनसीसी का बी सर्टिफिकेट भी था.

Also Read: झारखंड में बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस टीम पर हमला करने वाला भाकपा माओवादी मुन्ना नगेसिया गिरफ्तार
जन अदालत लगा सुनाया था सजा का फरमान

माओवादी संगठन ने 15 अगस्त 2021 महाराज प्रमाणिक को गद्दार घोषित कर दिया था. उसे जन अदालत में सजा देने का फरमान जारी हुआ. संगठन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि जुलाई 2021 से पहले तीन बार इलाज के बहाने महाराज संगठन से बाहर गया और पुलिस के संपर्क में आया. 14 अगस्त को वह 40 लाख रुपये, एक एके-47, 150 से अधिक गोलियां और पिस्टल के साथ संगठन छोड़कर भागा था.

Also Read: Republic Day 2022: झारखंड के कौन मंत्री कहां फहरायेंगे तिरंगा, आपके जिले में कौन मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें