सरायकेला के गौरांगडीह में रविवार को आदिवासी किसान मजदूर पार्टी का जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ. केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि राज्य गठन के बाद भी कोल्हान का विकास नहीं हुआ है. यहां से विधायक बनने वाले आदिवासी नेता अमीर हो गये. यहां के लोगों के जीवन में बदलाव लाना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचायी जायेगी, ताकि हरियाणा-पंजाब के किसानों की तरह यहां के किसान भी वर्ष भर खेती कर सकें. मजदूरों के पलायन रोकने के लिए खदान और कारखानों में काम दिलाया जायेगा. न्यूनतम मजदूरी 800 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया. सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा, झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के महामंत्री अंजनी कुमार पाण्डेय व जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल, मनोहरपुर विधानसभा प्रभारी प्रेम हेंब्रम, रामसिंह तियु, रांदो हेंब्रम, विक्रम सुरेन, गुरुवार हेंब्रम, रीता हेंब्रम, अनिता हेंब्रम, भारती देवी, पुतली सरदार, भीमसेन देवगम, हबुंग महतो, जीवनो हेंब्रम व सुरजो सुंडी मौजूद थे.
Also Read: सरायकेला : ठंड ने दी दस्तक, अस्पतालों में बढ़े सर्दी-खांसी के मरीज