16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल में जंगली हाथियों का आतंक जारी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सरायकेला खरसावां जिला में हाथियों का उत्पात जारी है. जिले से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में डर समाया हुआ है. आए दिन कई ऐसी घटना सामने आ जाती है जिससे क्षेत्र में भारी जानमाल का नुकसान झेलना पड़ रहा है.

चांडिल. सरायकेला खरसावां जिला में हाथियों का उत्पात जारी है. जिले से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में डर समाया हुआ है. आए दिन कई ऐसी घटना सामने आ जाती है जिससे क्षेत्र में भारी जानमाल का नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसी ही एक घटना दुबारा हुई है जिसमें, चांडिल के मानीकुई-तारकुआंग में जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचाया है.

हाथियों का एक झुंड गांव में आ घुसा

बता दें कि रविवार देर रात हाथियों का एक झुंड गांव में आ घुसा और उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घर को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे हुए धान और चावल को भी खाकर और फेंककर नष्ट कर दिया. हालांकि, कल के इस घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अपने सामान के भारी नुकसान को देखते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग घंटो जाम

गांव में लगातार हो रहे जंगली हाथियों के आतंक को लेकर सोमवार की सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया. साथ ही, ग्रामीणों का यह मांग की है कि पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है लेकिन, इसपर वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Also Read: Jharkhand CM Awas Gherao LIVE: सिटी एसपी ने की छात्र संगठनों से अपील, कहा- मोरहाबादी मैदान से आगे न जाएं

वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों का साथ ही आरोप है कि वन विभाग की टीम जंगली हाथियों का झुंड को भगाने में कोई प्रयास नहीं कर रही है. जिसका खामियाजा गरीब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मकान, अनाज व हाथियों को भगाने की मांग को लेकर सुबह साढ़े सात बजे से करीब एक घंटा तक सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें